5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में प्रतिभा खोज़ मुकाबलों का आयोजन

विद्यार्थियों ने दिखाई विलक्षण प्रतिभा

5 Dariya News

खरड़ 29-Mar-2017

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के अंदर छिपी विलक्षण प्रतिभाओं को उजागर करने के उदेश्य से स्कूल कैंपस में टैलेंट हंट का आयोजन किया गया ,जिसमें समूह स्टाफ,विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिभा खोज़ मुकाबलें के दौरान बच्चों के वर्ग विभाजन के उपरांत उनमें डांस, एक्टिंग,गीत,स्टोरी टैलिंग,ड्राइंग के मुकाबले करवाए गए । इन मुकाबलों के लिए माहिरों के जजमैंट पैनेल द्वारा दी गई जजमेंट के बाद विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे गए। इन मुकाबलों के दौरान जहां विद्यार्थियों की अच्छी कार्यगुज़ारी उभर कर सामने आई वहीं उनमें आत्मविशवास की भी वृद्धी हुई। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने इस प्रतिभा खोज़ मुकाबले के बारे में बताया कि उच्च स्तर वाली अतिआधुनिक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधीयों के लिए अग्रणी दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल द्वारा विद्यार्थियों  के आत्मविशवास बढ़ाने,उनका नज़रीया सकरात्मक बनाने ,उनकी कलात्मक रूचीयों को उत्साहित करने और कुदरती प्रतिभा को उजागर करना ही इस टैलेंट हंट मुकाबले का मुख्य उदेश्य हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों के प्रदर्शन के अधार पर स्कूल द्वारा उनकी रूची की कलात्मक गतिविधीयों को तराशा जाएगा और उनके ऊपर विशेष ध्यान दिया जाएगा।