5 Dariya News

कुक का अनुभव टीम के लिए जरूरी : जोए रूट

5 Dariya News

लंदन 30-Mar-2017

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि एलिस्टर कुक का अनुभव उनके और उनकी टीम के भविष्य की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूट ने कहा कि टीम में टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान कुक का रहना जरूरी है।उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी में कुक ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद 26 वर्षीय रूट को टीम की कमान सौंपी गई। 'बीबीसी स्पोर्ट' को दिए एक बयान में रूट ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे मदद की जरूरत है और कुक अधिक क्षमतावान हैं। हालांकि, वह टीम की कप्तानी मुझे मेरे तरीके से ही करने देंगे।"इस बीच, इंग्लैंड टीम के गेंदबाज जेम्स एंडरसन (34) ने कहा कि उनकी अगली शीतकालीन एशेस सीरीज के बाद संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। एंडरसन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अभी संन्यास लूंगा। अगर हम टेस्ट श्रृंखला में जीत हासिल करते हैं, तो यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। अभी मेरा अपने करियर पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है।"