5 Dariya News

सिफर कॉल में आप ने उठाए आलू, वाटर वर्कस बिजली कनैक्शन और आवारा पशूओं समेत कई अहम मुद्दे

5 Dariya News

चंडीगड़ 29-Mar-2017

पंजाब विधान सभा शैसन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सिफर कॉल दौरान सडक़ों पर बर्बाद हो रहे आलू उत्पादकों समेत कई अहम मुद्दे उठाए। भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खहरा ने कहा कि पंजाब के आलू उत्पादक बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि आलू का भाव प्रति किलो 2 रुपए तक गिर गया है। आलू उत्पादकों को बचाने के लिए उनको पंजाब सरकार से फ्रेट (ट्रांसपोर्ट) सब्सिडी की मांग की तांकि दूसरे सूबे में आलू भेजे जा सकें।सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने पावरकॉम की तरफ से गांवों के वाटर वर्कसों के पंचायतों की तरफ से बिल न भरे जाने के कारण कनैक्शन काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पंजाब सरकार जब तक कोई ठोस फैसला नहीं लेती तब तक पीने योग्य पानी की सप्लाई जारी रखने के लिए काटे गए कनैक्शन तुरंत बहाल किये जाएं। तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर ने आवारा पशूओं और खस्ता हाल रोड ट्रैफिक व्यवस्था के कारण घटते सडक़ हादसों का मुद्दा उठाया। उन्होंने पिछले दिनों तलवंडी साबो के एक परिवार के सभी कमाने वाले सडक़ हादसे में मारे जाने का हवाला देते हुए सडक़ हादसों से प्रभावित परिवारों के लिए माली मदद की मांग की। उन्होंने तलवंडी साबो हलके में खस्ता सेहत सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उस इलाके में बेहतरीन सरकारी अस्पताल होना चाहिए जिससे किसी भी असुखद घटना घटने पर पीडि़तों का तुरंत इलाज संभव हो सके।