5 Dariya News

किसानों की एक भी इंच जमीन की कुरकी नही की जाएगी-कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

कुरकी विरोधी बिल बजट सैशन दौरान पेश किया जाएगा, 31 हजार करोड़ के अन्न घटाले की जांच विजिलैंस ब्यूरो को सौंपने की घोषणा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Mar-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों की एक भी इंच जमीन किसी भी कीमत पर कुरक नही होने दी जाएगी और राज्य सरकार जमीनों की कुरकी को रोकने के लिए आगामी बजट सैंशन में बिल लाएगी।कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 31 हजार करोड़ के अन्न घटाले की जांच राज्य की विजिलैंस ब्यूरो को सौंपने की घोषणा करते हुये कहा कि उनकी सरकार इस घोटाले की जड़ तक जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा यकीनी बनाई जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बुरी आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र शीघ्र जनतक किया जाएगा ताकि पंजाब की आर्थिक स्थिति के लिए दोषी लोगों की जिम्मेवारी तय की जा सके। उन्होने कहा कि यह श्वेत पत्र लोगों की आंखे खोलेगा और उनको तत्तकालीन अकाली भाजपा सरकार के एक दशक के लम्बे कार्यकाल की अनियमितताओं से अवगत करवाएगा।पंजाब विधान सभा के सत्र को अनिश्चित समय में लिए उठा देने के पश्चात प्रैस गैलरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कैप्टन अमरेन्द सिंह कहा कि किसानों की एक इंच भी जमीन की कुरकी किसी कीमत पर नही की जाएगी और राज्य सरकार शीघ्र ही एक कानून लाकर किसानों के हितों को सुरक्षित करेगी और यह यकीनी बनाएगी कि कोई भी बैंक किसी भी किसान को बकाया कर्जा मोडऩे के लिए परेशान ना करे। उन्होने कहा कि बैंकों को यह निर्देश दे दिये गये है कि वह बकाया ना देने की सूरत में किसानों विरूद्ध नीलामी नोटिस जारी ना करें। 

किसानों की जमीन की कुरकी संबधी प्रैस रिपोर्टो को पूरी तरह आधारहीन व तथ्यों से कोसों दूर करार दिया। उन्होने मीडिया को कहा कि उन्हे अपनी खबर संबधित अथारटी से तथ्यों की जांच करके लगानी चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कर्जे संबधी बेंको के साथ बातचीत करेगी। उन्होने यह भी बताया कि गेहं की खरीद के लिए केन्द्र सरकार किसी भी समय नकद हद कर्जा जारी कर देगी।पंजाब से चंडीगढ प्रशासन के लिए भेजे जाने वाले अधिकारियों संबधी पूछे गये प्रश्र का उत्तर देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होने अपने मुख्य प्रमुख सचिव को कहा है कि वह यह यकीनी बनाए कि पंजाब व हरियाणा पुर्नगठन के अनुसार चंडीगढ़ में मौजूदा 60:40 का अनुपात यकीनी बनाया जाए। उन्होने कहा कि जरूरत पडऩे पर वह इस संबधी पंजाब के राज्यपाल जो कि चंडीगढ के प्रशासक भी है के साथ भी बात करेगें।एक अन्य प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हुई बेअदबी की सभी घटनाओं को भी राज्य सरकार जांच रही है।आप पार्टी द्वारा विधान सभा में किये गये दिखावे के संबंध में मुख्यमंत्री ने आप पार्टी को एक अराजकतावादी पार्टी बताते हुये कहा कि ऐसा करना इस पार्टी के नेताओं का स्वभाव है उन्होने कहा कि यह सारा शोर बैंस भाईयों की सीटों के मसले पर किया गया।एक अन्य प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कंदूखेड़ा गांव के साथ उनका निजी संबध है और वह इस गांव के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएगें। उन्होने कहा कि इस इतिहासिक गांव के विकास के लिए शीघ्र ही प्रयत्न किये जाएगें।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया सलाहकर श्री रवीन ठुकराल, प्रमुख मुख्य सचिव सुरेश कुमार व सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के डायरेैक्टर श्री वरूण रूज़म भी उपस्थित थे।