5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में विश्व रंगमंच को समर्पित दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने स्टेज पर किया अपनी कला का प्रदर्शन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 28-Mar-2017

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी, फेस 2 द्वारा अपने परिसर में विश्व रंगमंच को समर्पित दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगमंच से जुड़े मशहूर थिएटर गु्रप इंपैक्ट आर्टस के मशहूर कलाकारों ने वर्कशाप में भाग लेते हुए छात्रों को कला और अदाकारी संबंधी जानकारी दी। जबकि अंतिम दिन शहीद भगत सिंह की सोच पर पहरा देता नाटक जख्मी खंभां दी परवाज नामक नाटक का भी आयोजन किया गया। नाटक का पात्र रणजीत सिंह कालेज के समय से ही शहीद भगत सिंह की सोच का अनुयायी होता है। इसके साथ ही वह बेहद होशियार और उसारु सोच का मालिक भी होता है।परंतु भ्रष्टाचार की नजर चढ़कर उसे सही नौकरी मिलती है। जिससे वे निराशा के आलम में जाकर नशे का आदि बन जाता है। अंत में दिखाया जाता है कि किस तरह देश को भ्रष्टाचार और अन्य कई बुरी चीजे जड़ों से खोखला करती हैं।

ज्ञान ज्योति के डायरेक्टर डा अनीत बेदी अनुसार आज के मुकाबले भरी और तनावपूर्ण जीवन में इंसान किसी तरह अपने उपर दबाव महसूस करता है। जबकि रंगमंच ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें एक आम इंसान कुछ समय निकालते हुए अच्छा महसूस कर सकता है। डा अनीत अनुसार छात्र जीवन में युवाओं को सही दिशा दिखाते हुए जीवन को खूबसूरत तरीके से जिंदगी व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। यह प्रयास भी उसी दिशा में किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने भी कलाकारों द्वारा स्टेज पर की गई पेशकश की प्रशंसा करते हुए छात्रों को रंगमंच से जुडऩे के लिए प्रेरित किया।