5 Dariya News

पंजाब में बाल मजदूरी उन्मूलन सप्ताह दौरान 239 बाल मजदूर छुड़वाए-भगत

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 03-Dec-2013

पंजाब सरकार के श्रम विभाग ने 25 से 30 नवम्बर तक राज्य में बनाए गये बाल मजदूरी उन्मूलन सप्ताह दौरान बाल मजदूरी में फंसे 239 बाल मजदूरों को छुड़ाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान बाल मजदूरी करवाने वाले प्रबन्धकों के विरूद्ध 199 चलान किये गये। जुलाई में मनाए गये बाल मजदूरी सप्ताह दौरान विभाग द्वारा 408 बच्चे छुड़वाए गये थे। यह जानकारी देते हुए पंजाब के श्रम मंत्री श्री चुनी लाल भगत ने बताया कि इस के तहत जिलों के डिप्टी कमिशनरों के निगरानी अधीन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की टीमें बनाकर विभिन्न अदारों में छापे मारे गये। इन छापों दौरान टीमों को कुल 239 बाल मजदूर काम करते मिले। इन सभी बच्चों को छुड़वाकर टीमों ने 199 प्रबन्धकों के विरूद्ध चलान दायर किये जिसके तहत उनको 10 हजार रूपये से लेकर 6 माह तक की सजा हो सकती है।श्री भगत ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में बाल मजदूरी को समाप्त करने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए बाल मजदूरी उन्मूलन सप्ताह दौरान टीमों द्वारा छापे मारने के साथ-साथ इसके विरूद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए कई स्थानों पर सैमिनार भी करवाए गये और लोगों को बाल मजदूरी खत्म करने के लिए प्रेरित भी किया गया।