5 Dariya News

बांग्लादेश : आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई चौथे दिन भी जारी, 8 मरे

5 Dariya News

ढाका 27-Mar-2017

बांग्लादेश के सिलहट शहर में एक इमारत में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान चौथे दिन भी जारी है। अभियान में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।बीडीन्यूज24 की रपट के मुताबिक, रविवार अपराह्न् के सन्नाटे के बाद सिलहट के बाहरी इलाके में शिब्बरी में स्थित एक इमारत से आधी रात से गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार सुबह छह बजे के बाद स्वचालित हथियारों के चलने और विस्फोटों की आवाजें फिर से सुनाई दीं।सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को इमारत के अंदर कम से कम दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की थी।ब्रिगेडियर जनरल फखरुल अहसान ने सिलहट में मीडिया को बताया, "इमारत में कई और प्रशिक्षित आतंकवादी हैं।"उन्होंने कहा कि अभियान खत्म होने में अभी और समय लग सकता है और इसमें अब भी 'जोखिम बरकरार है।'

सिलहट पुलिस और पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के जवानों ने शुक्रवार को शिब्बरी इलाके में स्थित एक आवासीय परिसर को घेर लिया था।सेना के कमांडोज ने शनिवार को अभियान की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली और उस आवासीय परिसर में अभियान छेड़ दिया था, जिसमें एक पांच मंजिला और एक चार मंजिला इमारत है।भीषण गोलीबारी के बीच इमारत परिसर में 78 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।अभियान के बीच इमारत के एक किलोमीटर के दायरे में हुए दो विस्फोटों में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग मारे जा चुके हैं और 40 अन्य घायल हुए हैं।बीडीन्यूज डॉट कॉम की रपट के अनुसार, इमारत के मालिक ने इससे पहले कहा था कि कौसर अली और मोरजिना बेगम नामक दंपति ने तीन महीने पहले इमारत की निचली मंजिल में एक फ्लैट किराए पर लिया था। अनुमान है कि उन्होंने उसे आतंकवादियों के छिपने का ठिकाना बना दिया।