5 Dariya News

बीएचयू में छात्राओं से कोई भेदभाव नहीं : प्रकाश जावड़ेकर

5 Dariya News

नई दिल्ली 27-Mar-2017

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) में छात्राओं से भेदभाव की बात से इनकार किया। जावड़ेकर ने यह बयान उन रपटों के बाद दिया है, जिसमें छात्राओं को वाई-फाई की सुविधा से वंचित रखने और अन्य रोक लगाने की बात कही गई थी। प्रश्नकाल के समय में एक पूरक प्रश्न के जवाब में जावड़ेकर ने कहा, "मैंने बीएचयू से जानकारी जुटाई है। वहां कोई प्रतिबंध या भेदभाव नहीं है।"

प्रकाशित रपट के अनुसार, विश्वविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने कमरों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा नहीं है, जबकि छात्रों पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।छात्राओं ने कहा कि उन्हें परिसर में मांसाहारी भोजन खाने, रात्रि 10 बजे के बाद टेलीफोन कॉल करने और भोजनालय में छोटे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है।महिलाओं को प्रदर्शन, धरना या यहां तक कि राजनीतिक चर्चाओं में शामिल होने तक की इजाजत नहीं है।