5 Dariya News

चीन : अपार्टमेंट विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

5 Dariya News

होहोत (चीन) 26-Mar-2017

उत्तरी चीन के मंगोलिया में तलाशी के दौरान आधे ढहे मकान के मलबे से बचावकर्मियों ने दो और शव निकाले हैं और तलाशी अभियान खत्म कर दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को ये शव मिलने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इनर मंगोलिया स्वायत्तशासी क्षेत्र के बाऔत शहर के 'तुम्द राइट बैनर' की सरकार ने रविवार को प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा कि विस्फोट स्थल पर पाए गए दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। किसी भी जीवित व्यक्ति के होने की संभावना के मद्देनजर अच्छी तरह से तलाशी करने के बाद बचाव अभियान को अब समाप्त कर दिया गया है। 

शिंजियांग आवासीय समुदाय स्थित इमारत शनिवार अपराह्न हुए विस्फोट से ढह गया। यह इतना शक्तिशाली था कि मकान से जुड़े तीन ब्लॉक में से एक पूरी तरह से नष्ट हो गया। इससे आसपास स्थित इमारतों की खिड़कियां टूट गई। सरकार ने शनिवार को बताया था कि चार लोगों की स्थिति चिंताजनक होने के साथ 25 लोग घायल हुए हैं और 83 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सरकार ने कहा कि हादसे के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। इससे पहले की रिपोर्टो में कहा गया था कि आवासीय प्राकृतिक गैस पाइपलाइन सिस्टम में विस्फोट के चलते यह हादसा हुआ।