5 Dariya News

लोगों के दिलों और आत्मा से जुड़ेगी फिल्म ‘रब दा रेडियो’

मनप्रीत जोहल और वेहली जनता की प्रस्तुति ये फिल्म पारिवारिक मूल्यों पर है आधारित, सिंगर तरसेम जस्सर करेगें डेब्यू

5 Dariya News

लुधियाना 26-Mar-2017

हमारा दिल खुद भगवान का रेडियो है जो कि हमेशा सही स्टेशन पकड़ता है।जब भी परिवार,प्यार और घृणा जैसी चीजें आपको याद आएंगी आप हमेशा भगवान पर विश्वास करेंगे। ये सब भाव आपको मिलेंगे ‘रब दा रेडियो’ में जिसे प्रोड्यूस किया है मनप्रीत जोहल और वेहली जनता ने। फिल्म में डेब्यू करते नज़र आएंगे तरसेम जस्सर और उनके साथ लीड किरदारों में नज़र आएंगी सिमी चहल और मैंडी तक्खर।फिल्म हम सबको 80 और 90 के दशक का पंजाब दिखाएगी,जहाँ गांव सिर्फ पास-पड़ोस नहीं होता था। फिल्म की कहानी पारिवारिक बंधन, बड़े-बुजुर्गों का आदर, सच्चा प्यार और भगवान पर विश्वास जैसे भावों पर आधारित है। फिल्म को डिरेक्ट किया है तरनवीर सिंह जगपाल और हैरी बाहती ने। फिल्म की कहानी लिखी है जस ग्रेवाल ने और फिल्म का म्यूज़िक दिया है आर गुरू, निक धामू और दीप जंडू ने।सिंगर और फिल्म के हीरो तरसेम जस्सर ने कहा कि, फिल्म रब दा रेडियो पुराने समय के पंजाब को नए रंगों में पेश करती है। ये फिल्म एक ड्रीम प्रोजैक्ट है। ये मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे रब दा रेडियो जैसा प्लैट्फॉर्म मिला अपने डेब्यू के लिए। फिल्म की कहानी पहले लुक में सिम्पल नज़र आएगी लेकिन परिवार की अहमियत और प्यार को जिस तरीके से ट्रीट किया है वो सब का दिल जीत लेगा।

ऐक्ट्रिस सिमी चहल ने कहा कि, मैं फिल्म की रिलीज़ का इंतजार कर रही हूँ। रब दा रेडियो एक रंगो से भरी कहानी है जहां हर किरदार में इंद्रधनुष जैसे इमोशन को दिखाया गया है। मैं उत्साहित हूँ ये देखने के लिए कि किस तरह लोग हमारी मेहनत को अपनाते हैं।ऐक्ट्रस मैंडी तक्खर ने कहा कि, फिल्म की कहानी बेहतरीन है और मेरे खून में पंजाबियत भरी है इसलिए मेरे लिए इसको करना एक अच्छा अनुभव रहा। फिल्म में मेरा किरदार अलग और चुनौती भरा है और मैं इस का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूँ।फिल्म के डिरेक्टर ने कहा कि, हम सब परिवार की अहमियत जानते हैं और भगवान पर विश्वास रखना भी और इसको एक फिल्म में डालना शानदार अनुभव था। हमने लोगों के लिए रब दा रेडियो पेश की है और अब फिल्म की पूरी कास्ट उम्मीद करती है कि आप सब सिनेमा में जाकर इस फिल्म को देखेंगे।फिल्म के निर्माता ने कहा कि, “फिल्म रब दा रेडियो हमारे लिए एक प्रोजेक्ट से कहीं ज़्यादा है। ये एक सपना था जिसे पूरी टीम ने हकीकत बना दिया। फिल्म की कहानी रिश्तों और प्यार पर आधारित है। हम उम्मीद करते हैं कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे।फिल्म के गीत सिंगर शैरी मान, कुलबीर झिंजर, एम्मी विर्क और तरसेम जस्सर द्वारा गाए गये है। फिल्म 31 मार्च को रिलीज़ होगी।