5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सैरामनी का आयोजन

इस ग्रेजुएशन सेरेमनी का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास व जिम्मेदारी की भावना विकसित करना: प्रिसिपल रमनजीत घुंमण

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-Mar-2017

देश के अग्रणी स्कूलों में शुमार ओकरेज स्कूल की मोहाली ब्रांच में छोटे छोटे बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान जुनियर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करते हुए एक रंगारंग प्रोग्राम भी आयोजन किया।  समागम दौरान विद्यार्थियों ने परंपरागत ब्लैक डरैस्स और कैंप पहनी हुई थी, जब कि विद्यार्थियों को स्कूल के प्रिंसिपल रमनजीत घुंमण ने  डिग्रियां वितरित कीं। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों के हाव -भावों में सीनियर विद्यार्थियों वाला आत्म विश्वास स्पष्ट नजऱ आ रहा था।इस अवसर पर प्रिसिपल रमनजीत घुंमण ने कहा कि हर इंसान अपनी आयु के विभिन्न पड़ावों में गुजरता है। एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास इंसान को पहले से अधिक ज्ञानवान व आत्मविश्वास का अहसास देता है। उन्होंने आगे कहा कि इस ग्रेजुएशन सेरेमनी का उद्देश्य भी विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास व जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। जब कि इस इलावा दूसरे विद्यार्थियों अंदर भी उन को देखते हुए यह सम्मान हासिल करन की उत्सुकता पैदा होगी जो कि कि विकास की निशानी है।इस ग्रेजुएशन सेरेमनी दौरान विद्यार्थियों द्वारा संगीत व डांस आदि से माहैल को और रंगीन बना दिया गया। इसके साथ ही अध्यापकों ने विद्यार्थियों को गुड लक भाषण देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।