5 Dariya News

रतन गु्रप में राष्ट्रीय स्तर के एम एल टी प्रवेश परीक्षा टैस्ट का आयोजन, 1250 विद्यार्थियों ने दिया पेपर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-Mar-2017

बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंस, फरीदकोट की तरफ से रतन गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस, सोहाणा में मैडीकल लैबारटरी टैकनीशियन के लिए राष्ट्रीय स्तर के दाखि़ला टैस्ट का आयोजन किया गया। इस टैस्ट में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 1250 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने पेपर सम्बन्धित संतुष्टि प्रकट करते हुए बेहतरीन प्रबंधों की सराहना  की। बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. राज बहादुर और रजिस्ट्रार डा. एस पी सिंह इस टैस्ट के लिए रतन गु्रप की तरफ से किये प्रबंधों की सराहना करते हुए मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।रतन गु्रप के चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताने से कि मैनेजमेंट की तरफ से पेपर दौरान किसी तरह की मुश्किल से बचने के लिए पावर बैक अप, पीने के पानी के प्रबंध और अन्य  उचित प्रबंध किये गए थे  जिससे विद्यार्थियों के पेपर दौरान कोई बाधा न आए। जबकि पुलिस का भी प्रबंध किया गया था। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी को सेंटर में पेन, घडी व अन्य किसी तरह की कोई वस्तु ले जाने की मनाही थी। छात्रों को पेन भी स्टाफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। इसके अलावा किसी तरह की धोखेबाजी से बचने के लिए उम्मीदवारों की दोहरी पड़ताल की गई। चेयरमैन अग्रवाल अनुसार मैडीकल लैबारटरी टैकनीशियन आज भारी माँग है जिस कारण नौजवानों में इस कोर्स के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।