5 Dariya News

पंजाब में निशुल्क प्रिवेंटिव हैल्थ चैकअप अधीन 11178 एएनएम व आशा वर्करों की जांच की गई- ब्रहम महिन्द्रा

अधिकतर महिलाओं को पहली बार बीमारी की पहचान हुई , दस लीवर, दो बरैस्ट कैंसर , सात सरविक्स कैंसर के शकी केस सामने आये

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Mar-2017

पंजाब में निशुल्क प्रिवेंटिव हैल्थ चैकअप अधीन 11178 एएनएम व आशा वर्करों की जांच की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व मैडीकल शिक्षा मंत्री श्री ब्रहम महिन्द्रा ने बताया कि इस चैकअप का एएनएम और आशा वर्करों के लिए विशेष प्रयत्न किया गया। इसमें ब्लड प्रैशर, अनीमिया, शुगर, जिगर की बीमारियां और गुर्दे की चेैकअप किये गये। इस जांच अभियान दौरान एएनएम और आशा वर्क रों ने दिलचस्पी दिखाई। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर दौरान शुरू किये गये हैल्थ चेैकअप का मु य उदेश्य विशेषकर महिलाओं को जागरूक करना है। श्री ब्रहम महिन्द्रा ने बताया कि इस विशेष प्रयत्न अधीन अमृतसर में सबसे अधिक 2924 महिलाएं, लुधियाना में 1049, जांलधर में 1024 महिलाओं का चैकअप किया गया। इन कुल 11178 एएनएम और आशा वर्करों में से 1663 को अनीमिया, 516 को मोटापे, 1396 को ब्लड प्रैशर (हाईपर टेशन), 642 को शुगर के केस सामने आये है। इनके अतिरिक्त दस लीवर, दो बरैस्ट कैंसर, सात सरविक्स कैंसर के शकी केस सामने आये है। 

इनमें से अधिकतर महिलओं को पहली बार बीमारी की पहचान हुई है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व मैडीकल शिक्षा मँत्री ने अपील की कि वार्षिक स्वास्थ्य जांच अधीन तीस वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का उपरोक्त बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क वार्षिक प्रीवैंटिव चैकअप का लोग अधिक से अधिक लाभ उठाये इस अधीन तीस वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की जांच डाक्टरों द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को निशुल्क की जाती है।पंजाब सरकार की अतिरिक्त मु य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती विनी महाजन ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खानपान के तौर तरीकों में सुधार करने की जरूरत है। इसलिए निरंतर व्यायाम किया जाना चाहिए। फल और सब्जियों का अधिकतर प्रयोग और जंक फूड से परहेज करना चाहिए। खाने में आयोडिन युक्त नमक और यदि ब्लड प्रैशर की बीमारी का मरीज है तो नमक कम खाना चाहिए। इसी प्रकार त बाकू और शराब का सेवन नही करना चाहिए।