5 Dariya News

अधिकारियों के टाल-मटोल का रवैया बर्दाश्त नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

5 Dariya News

लखनऊ 25-Mar-2017

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी राज में अब उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों, विकास खंडों एवं थानों में आए हुए पीड़ित व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सी एवं पानी आदि की उचित व्यवस्था होगी। सरकार जनता की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारियों के टाल-मटोल का रवैया अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। न्होंने यहां शनिवार को कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इससे संबंधित निर्देश भी दे दिए हैं।केशव ने बताया, "मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी तहसीलों, विकास खंडों एवं थानों में आए हुए पीड़ित व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सी एवं पानी आदि का उचित प्रबंध किया जाए। आम जनता की समस्याओं का अविलंब निस्तारण किया जाए।"उन्होंने कहा कि थाने, ब्लॉक व तहसील जनता से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।