5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी लीडरों को लाल बत्ती का त्याग करके मिसाल पेश करने का आग्रह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Mar-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज पंजाब कांग्रेस में अपने सभी साथियों को पार्टी के चुनाव मनोरथ पत्र में लोगों के साथ किये वायदे की पालना करते हुये स्वयं ही अपने वाहनों से लाल बत्तियां हटाकर बाकियों के लिए मिसाल पेश करने की अपील की है।शनिवार को एक बयान द्वारा मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टी सदस्यों द्वारा चुनाव पत्र पर पेहरा देते हुये लोगों के साथ किये वायदो को पूरा करने की सांझी जिम्मेवारी बनती है।कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों के चुने हुये प्रतिनिधियों के रूप में यह हमारी जिम्मेवारी और कर्तव्य है कि ना केवल हम अपने वायदे पूरे करे बल्कि लोगों के साथ किये वायदो पर पूरी तरह खरा उतरने की भावना अनुसार आगे बढ़े।मुख्यमंत्री ने अपने उन सभी केबिनेट साथियों और विधायकों की प्रंशसा की जिन्होने अपने वाहनों से बत्तिया हटा दी है और शुक्रवार को विधान सभा के इजलास में शामिल होने के लिए लाल बत्ती रहित कारों द्वारा पहुंचने के साथ मीडिया के साथ साथ आम जनता द्वारा भी प्रंशसा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने हमारे द्वारा किये गये वायदों पर खरा उतरने की योग्यता और भरोसे के कारण ही वोटें डाली है और वोटरों की आशाओं पर पूरा उतरने की दिशा की ओर वीआईपी कल्चर खत्म करना बहुत छोटा से कदम है।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि पार्टी लीडर पंजाब व पंजाबियों के हितों में एक साहसी कदम उठाने के समर्थ है जो वीआईपी सभ्याचार को लोगों से अलग व दूर होने के नजरिये से देखते है।मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी लीडरों को भरोसा दिलाया कि वीआईपी सभ्याचार को त्याग करने से उनके मान सम्मान व रूतबे को ठेस नही लगेगी बल्कि असल में उनको चुनने वाले लोगों की नजरों में सम्मान और बढ़ेगा। उन्होने कहा कि यदि लाल बत्ती किसी लीडर का रूतबा बढ़ाने के साथ साथ मकबूलियत को यकीनी बना सकती है तो किसी भी सरकार का सांसद या विधायक कोई चुनाव नही हारेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना शक लाल बत्ती प्रतिगामी चिंह है जिसका हमारे विकासमयी समाज में कोई स्थान नही है जैसे किसी नेता की प्रसिद्धि का मापदंड़ लोगों तक पहुंचने से मापा जाता है।कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ढृढता जाहिर करते हुये कहा कि उनकी सरकार चुनाव मनोरथ पत्र के सभी वायदों और मंत्रीमंडल के फैसलों को अमल में लाने के लिए वचनबद्ध है उन्होने विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य चुने प्रतिनिधियों को पंजाब के साकारात्मक बदलाव के लिए सरकार के यत्नों को समर्थन देने का आग्रह किया।