5 Dariya News

केंद्र से मिले धन का सही उपयोग नहीं कर रहा बंगाल : संबित पात्रा

5 Dariya News

कोलकाता 25-Mar-2017

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के लिए केंद्र द्वारा आवंटित धन का सही प्रकार से उपयोग नहीं कर रही। पात्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से आयोजित मीडिया सम्मेलन मेडे विजन के दौरान कहा, "केंद्र पश्विम बंगाल को स्वास्थ्य योजनाओं के लिए पर्याप्त धन दे रहा है, जिसका सही प्रकार से उपयोग नहीं किया जा रहा।"पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा, "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल के लिए राज्य को 150 करोड़ रुपये दिए थे। उस पैसे का सही उपयोग क्यों नहीं किया गया?"पात्रा ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें अब 'नारदा दीदी' कहा जाना चाहिए।पात्रा ने कहा, "ममता विकास पर ध्यान देने के स्थान पर केवल राजनीति करने में व्यस्त हैं। उन्हें इन दिनों चल रहे 'स्टिंग ऑपरेशन' मामले में अपने रुख को लेकर 'नारदा दीदी' कहना चाहिए।"