5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 89 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 24-Mar-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.24 अंकों की तेजी के साथ 29,421.40 पर और निफ्टी 21.70 अंकों की तेजी के साथ 9,108.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 18.44 अंकों की तेजी के साथ 29,350.60 पर खुला और 89.24 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 29,421.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,539.85 के ऊपरी और 29,350.17 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.90 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.81 फीसदी), गेल (1.17 फीसदी), आईटीसी (1.13 फीसदी) और रिलायंस (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (1.31 फीसदी), इंफोसिस (0.85 फीसदी), बजाज ऑटो (0.64 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (0.62 फीसदी) और ओएनजीसी (0.60 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17.7 अंकों की तेजी के साथ 9,104.00 पर खुला और 21.70 अंकों या 0.24 फीसदी तेजी के साथ 9,108.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,133.55 के ऊपरी और 9,089.40 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 4.22 अंकों की गिरावट के साथ 13,849.18 पर और स्मॉलकैप 49.67 अंकों की तेजी के साथ 14,077.61 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.23 फीसदी), वित्त (0.87 फीसदी), ऊर्जा (0.40 फीसदी), रियल्टी (0.39 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - सूचना प्रौद्योगिकी (0.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.33 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.29 फीसदी) और वाहन (0.04 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,355 शेयरों में तेजी और 1,458 में गिरावट रही, जबकि 222 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।