5 Dariya News

चीन-आस्ट्रेलिया सहयोग का मकसद तीसरे पक्ष को नुकसान पहुंचाना नहीं : ली केकियांग

5 Dariya News

कैनबरा 24-Mar-2017

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को कहा कि चीन-आस्ट्रेलिया का आपसी सहयोग के जरिए किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाने का लक्ष्य नहीं है और आस्ट्रेलिया का चीन के अमेरिका के साथ संबंध से कोई लेना-देना नहीं है। आस्ट्रेलिया के आधिकारिक दौरे पर आए ली ने यह टिप्पणी वार्षिक बैठक के बाद अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान की। ली ने कहा, ‘‘जहां तक चीन-अमेरिका संबंध और चीन-आस्ट्रेलिया संबंध की बात है, चीन शांति की एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करता है और हम यह जानते हैं कि आस्ट्रेलिया भी अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के संदर्भ में अपनी विदेश नीति तय करता है।’’ली के मुताबिक, चीन आशा करता है कि चीन-आस्ट्रेलिया सहयोग न सिर्फ दोनों देशों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, बल्कि अन्य देशों के लिए भी लाभदायक होगा। इस सहयोग से अन्य देशों को कोई नुकसान नहीं होगा।