5 Dariya News

कृषि ऋण माफ करने के मुद्दे पर बादलों को मनभाति बात सुनने और भूलने की बीमारी- कैप्टन अमरिंदर सिंह

राज्य के किसानों का ऋण समयबद्ध ढंग से माफ करने के लिए वचनबद्धता दोहराई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Mar-2017

बादल पिता-पुत्र द्वारा कृषि ऋण माफ करने के वायदे से पीछे हटने के लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब के मु यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दोनों बादलों को मनभाति बात सुनने और भूलने की बीमारी है।आज यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल अपने सियासी विरोधियों विशेषकर पंजाब कांग्रेस विरूद्ध फिजूल और आधारहीन बयानों द्वारा लोगों को गुमराह करने की प्रवृत्ति में ग्रस्त हैं। सरकार द्वारा कृषि ऋण माफ करने की वचनबद्धता से भागने संबंधी हाल ही के बादलों के बयान ना केवल बेबुनियाद हैं बल्कि लोगों में स्थापित हो चुके तथ्यों के भी विपरीत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल सरकार अपने दस वर्ष के शासन दौरान राज्य के किसानों की भलाई के लिए एक ाी कदम उठाने में नाकाम रही है और  इसके विपरीत उनकी सरकार ने अपने शासन संभालने के दस दिनों से भी कम समय में कृषि ऋण समयबद्ध ढंग से माफ करने के लिए पहलकदमियां की हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि असल में उनकी सरकार ने शासन प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए अनेक जन-पक्षीय पहलकदमियां की हैं जिसको बादल सरकार ने भ्रष्टाचार और माफिया की अंधी गुफा बना दिया था।इस मामले पर प्रधानमंत्री के साथ हुई अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कृषि ऋण को माफ करने की मांग को लेकर पहली बार ही श्री नरेन्द्र मोदी को नहीं मिले । कांग्रेस ना केवल पंजाब में बल्कि देशभर में कृषि ऋण माफ करने के लिए वचनबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि वह विधान सभा चुनाव से पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रधान राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को मिलने गए शिष्टमंडल में शामिल थे जिसने देशभर के संकट में घिरे किसानों को राहत देने की मांग की थी।उन्होंने आगे कहा कि बादलों को मनभाति बातें सुनने, चयनित बातें याद रखने तथा भूलने की बीमारी है। किसानों के ऋण माफ करने के संबंध में धोखा करने संबंधी लगाए आरोपों बारे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकालियों को ऐसी बयानबाजी करने से पूर्व तथ्यों की जांच करनी चाहिए।मु यमंत्री ने कहा कि पंजाब के सभी कृषि ऋण माफ करने के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है और यदि केन्द्र सरकार देशभर के ऋण में फंसे किसानों को बाहर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए तो उनको बहुत खुशी होगी।केप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में किसानों की दुर्दशा संबंधी उनकी पार्टी पूरी तरह जानती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की सहायता से इस समस्या को हल करने के लिए संघर्ष कर रही है। इसके विपरीत अपने ही राज्य में किसानों को दरपेश समस्याओं संबंधी बादलों के कानों पर जूं ना सरकी। बादलों को अन्य राज्यों संबंधी कोई भी चिंता होने की  बात तो सोची भी नहीं जा सकती।मु यमंत्री ने अपील की कि पूर्व मु यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप-मु यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अपना मान-स मान ओर ना घटाएं जिनको हाल ही के चुनावों के दौरान बड़ी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि बादलों को पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा और इनको उत्साह देने के लिए सरकार का सहयोग करना चाहिए।