5 Dariya News

मीडिया में आये परिवर्तनों के अनुसार बनने के लिये अपने हुनर को और तराशें लोक संपर्क अधिकारी-वरूण रूजम

लोक संपर्क विभाग के नये निदेशक द्वारा अधिकारियों को सरकारी नीतियों एवं निर्णय भूमि स्तर तक पहुंचाने के निर्देश

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 24-Mar-2017

पंजाब के लोक संपर्क विभाग के नये निदेशक श्री वरूण रूजम आई ए एस ने विभाग के अधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करते हुये  सरकार की नीतियों एवं निर्णय निचले स्तर तक पहुंचाने के लिये उचित प्रचार विश्वसनीय बनाने तथा मीडिया में आये नये परिवर्तनों अनुसार बनने के लिये अपने हुनर को और तराशने की आवश्यकता पर बल दिया।यहां गमाडा के  कमेटी रूम में हुई बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक संपर्क अधिकारी सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने और पसंद के स्थानों पर नियुक्ति के लिये दौड़-भाग करने से गुरेज़ करें। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली निरोल मैरिट के आधार पर चलेगी और लगन एवं मेहनत से कार्य करने वालों को उचित सम्मान भी दिया जायेगा। श्री रूजम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने अपने जिलों में होने वाले राजकीय समागम में किफायत करें और विभाग द्वारा गत् समय दौरान अपनाई जाती बेहतर कार्यविधियों को अपनाये, जो विभाग की मज़बूती का आधार रही हैं और उन सभी कमजोरियों को दूर करें जो विभाग की कार्यप्रणाली में विघ्न डाल रही है। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये सवालों को ध्यानपूर्वक सुनते हुये श्री रूज़म ने भरोसा दिलाया कि जिला स्तरीय कार्यालयों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ करने के लिये कर्मचारियों और आवश्यक साजो-समान को शीघ्र तर्कसंगत किया जायेगा।उन्होंने एक मज़बूत एवं पुख्ता फीड बैक प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुये जिला लोक संपर्क अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में सरकारी नीतियों के प्रति लोगों की किसी किस्म की नराजगी या लोगों/संगठनों/समूह की हकी  मांगों को मुख्य कार्यालय तक हर स्थिति में पहुंचायें और लोगों एवं सरकार के बीच सेतू का कार्य करें।बैठक के दौरान डॉ. सेनू दुग्गल एवं स. उपिंदर सिंह लांबा (दोनो अतिरिक्त निदेशक), श्री सुरिंदर मलिक, संयुक्त निदेशक, श्री के एल रत्तु, स. हरजीत सिंह गरेवाल, डॉ. अजीत कंवल सिंह एवं स. रणदीप सिंह आहलुवालिया (सभी उप-निदेशक) सहित मुख्यालय एवं जिलों के समस्त अधिकारी शामिल हुये।