5 Dariya News

ज्वालामुखी में वेदधारा गलोबल स्कूल का शुभारंभ दो अप्रैल को

चालीस करोड़ के निवेश से 80 कनाल जमीन तैयार हो रहा है स्कूल

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 24-Mar-2017

ज्वालामुखी में वेदधारा गलोबल स्कूल का शुभारंभ दो अप्रैल को होने जा रहा है।  इस दिन आयोजित होने वाले भव्य समारोह की इन दिनों जोरदार तैयारियां चल रही हैं।  ज्वालामुखी से सटे धनोट में  करीब 80 कनाल जमीन पर बनने वाले स्कूल में तमाम सुविधायें जुटाने में  करीब चालीस करोड़ का निवेश प्रबंधकों ने किया है।स्कूल के प्रशासनिक निदेशक रोबिन वाल्टन  की देखरेख में खुले इस स्कूल का संचालन जाने माने शिक्षाविद् बी डी शर्मा की देखरेख में होगा।वेदधारा सोसाईटी  का शिक्षा के क्षेत्र में 130 सालों का अनुभव है। देश व विदेश में कई जगह इनके शैक्षिणिक संस्थान हैं।स्कूल के प्रबंधक राजन शर्मा ने बताया कि ज्ञान के बिना संसार में सबकुछ अधूरा है।  लिहाजा हम एक बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान का सपना पूरा करेंगे।  व आने वाले दिनों में यह ज्ञान का मंदिर बनकर उभरेगा। 

उन्होंने कहा कि  वेदधारा गलोबल स्कूल में  प्री-नर्सरी नर्सरी से लेकर जमा दो  तक की शिक्षा का प्रावधान रखा जाएगा ।  सीबीएसई  सिलेबस के तहत यह इंगलिश मिडियम स्कूल होगा। इस स्कूल  में शिक्षा के साथ-साथ  शारीरिक शिक्षा, योग, नैतिक और धार्मिक शिक्षा, संगीत, खेलकूद,आधुनिकतम शिक्षा व्यवस्था, प्रोजेक्टर द्वारा आधुनिकतम शिक्षण व्यवस्था, अंग्रेजी में वार्तालाप शिक्षण की पृथक व्यवस्था,प्रत्येक कक्षा के लिए कंप्यूटर शिक्षण कि उचित व्यवस्था, कक्षा-कक्ष हवादार एवं फर्नीचर सुबिधाजनक,  एवं पेयजल हेतु वाटर कूलर तथा प्यूरीफाइड वाटर कि व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी । इस स्कूल का उद्देश्य संस्कृति मूल्यों की शिक्षा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान बच्चों को शारीरिक शिक्षा सहित उच्च गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा प्रदान करना होगा ! जो कि छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा के अनुरूप तैयार करेंगे ।  इसके साथ ही स्कूल परिसर में  भव्य वूद्धाश्रम खोला जा रहा है। जिसमें वृद्धों के लिये 24 कमरे बनाये जायेंगे।