5 Dariya News

बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 24-Mar-2017

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत  शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुंडियाँ में एक बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश स्वतन्त्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील रत्न ने इस शिविर का शुभारंम्भ किया। इस मौके पर पण्डित सुशील रत्न ने कहा कि हिमाचल सरकार लोगों को घरद्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में जहाँ बड़े अस्पताल नजदीक नहीं हैं वहां पर चिकित्सा शिविरों में विशेषज्ञ डाक्टरों  द्वारा मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से झोली छाप डाक्टरों से बचने का भी आह्वान किया।चिकित्सा शिविर बारे जानकारी देते हुये खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गौतम ने बताया कि इस बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 280 मरीजों का विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श और दवाइयाँ दी गयी। 

साथ ही सरकार द्वारा दिव्यागं जनों को सुविधा देने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रही विशेष मुहीम के तहत इस शिविर में  दिव्यांग जनों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर 60 पात्र लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये।  शिविर में स्थानीय प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों एंव उन के परिचारिकों के बैठने की उचित व्यवस्था की गयी थी ।  डॉ एसके गौतम ने बताया कि शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने पर  अब वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकगें।  इस शिविर में ई ऍन टी विशेषज्ञ डॉ हरजीत पाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ सतेंद्र वर्मा, डॉ उमेश कश्यप, ऑर्थो के डॉ गुरदर्शन गुप्ता,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नवेन्दु चौधरी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ गुरमीत सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति शर्मा, दन्त चिकित्सक डॉ पधेड़ा, डॉ पुरकशिश और डॉ सुनील धीमान शामिल रहे।