5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल में हुनरमंद जीवन और भावनात्मक सोच विषय पर सैमिनार का आयोजन

अध्यापकों को प्रोफेशनल जीवन में साकारात्मक और प्रग्तिशील सोच अपनाने के तरीके बताए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 23-Mar-2017

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल में अध्याकपेंा के साथ हुनरमंद जीवन और भावनात्मक सोच से जीने के तरीकों संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर आईएएस अधिकारी, लेखक और प्रेरक वक्ता विवेक औ डीएवी कालेज के इंस्टेंट प्रो सिमरन जैदका ने अध्यापकों के साथ इस अहम विषय बारे नुक्ते शेयर किए गए। इस अवसर पर आईएएस श्री विवेक अत्रे ने उपस्थित अध्यापकों के साथ बहुत सारी प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से अपना तजुर्बो शेयर करते हुए सफल जीवन जांच के तरीके बताए। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों को अपनी उर्जा और कुदरती गुणों का सही उपयोग और प्रोफेशनल जीवन में उसका बेहतरीन उपयोग, दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनने, अखंडता और ईमानदारी की महत्ता, जीवन मे हमदर्दी और साकारात्मक सोच जैसे विषयों बारे जानकारी शेयर की। प्रो सिमरन जैदका ने अध्यापकों के साथ अकादमिक शिक्षा के साथ साथ एक बच्चे के भीतर छिपे गुणों को समझने और बेहतरीन परिणाम हासिल करने के गुर शेयर किए।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने बेहतरीन और संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक अध्यापक को साकारात्मक सोच के साथ साथ दूरअंदेशी और विकसित सोच का मालक होना भी जरूरी है। प्रिंसीपल घुम्मण के अनुसार अगर एक अध्यापक के भीतर नाकारात्मक सोच होगी तो वह न सिर्फ अपनी तरक्की को रोक लेता है बल्कि देश के भविष्य छात्रों के जीवन से भी खिलवाड करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजित यह सैमिनार बेहद सफल रहा जिसमें नई बातऐं सामने आईं। इस अवसर पर अध्यापकों ने भी माहिरों से जिज्ञासा भरे प्रश्न पूछे जिनका उत्तर उन्होंने बेहद सरल शब्दों में दिया।