5 Dariya News

मतदाता भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं, ईवीएम नहीं : रविशंकर प्रसाद

5 Dariya News

नई दिल्ली 23-Mar-2017

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के दुरुपयोग के संदेहों को खारिज करते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि ईवीएम नहीं बल्कि मतदाता भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं। राज्यसभा में बुधवार को शुरू हुई चुनाव सुधारों पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा, "मतदाता किसी का भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं, ईवीएम नहीं।"प्रसाद ने विपक्षी नेताओं से कहा, "जब हम (भाजपा) बिहार और दिल्ली में चुनावों में हारे तब ईवीएम मशीनें ठीक थीं। लेकिन, अब जब हम (उत्तर प्रदेश में) जीत गए तब ईवीएम मशीनें दोषपूर्ण हो गईं। यह किस तरह का मानक है?उन्होंने कहा, "यदि हम ईवीएम में बदलाव करने में सक्षम होते तो हम ऐसा बिहार में करते और दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए निश्चित करते।"रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता के जनादेश का सम्मान करना सीखना होगा।