5 Dariya News

नर्मदा नदी में जलकुंभी रोकने के प्रयास हों : शिवराज सिंह चौहान

5 Dariya News

भोपाल 23-Mar-2017

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी में जलकुंभी के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों को प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक में कहा कि जलकुंभी फैलाव को रोकने की कार्य-योजना बनाकर युद्ध-स्तर पर जलकुंभी हटाने और इसके पैदा होने के कारणों के निवारण के स्थायी उपाय करें।आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी को पूरी तरह साफ-स्वच्छ रखने के स्थायी उपाय करने के निर्देश देते हुए कहा, "पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं होमगार्ड आदि के समन्वय से नदी के जल को निर्मल रखने के कार्य किए जाएं।"चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी न केवल प्रदेशवासियों की श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि प्रदेश की प्रगति और विकास का आधार भी है। उसकी धारा को निर्मल और प्रबल बनाना सभी का परम कर्तव्य है। बैठक में मुख्य सचिव बी.पी.सिंह ने बताया कि नर्मदा नदी की धारा जहां धीमी है, वहां कुछ स्थानों पर जलकुंभी पैदा हो रही थी, जिसे हटाने का कार्य शुरू हो गया है।