5 Dariya News

गोवा विधानसभा की घड़ी का समय ठीक किया जाए : मनोहर पर्रिकर

5 Dariya News

पणजी 22-Mar-2017

गोवा विधानसभा के विधायक यातायात जाम के कारण बुधवार को सदन के बजट सत्र के पहले दिन समय पर नहीं पहुंच पाए, जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत से कहा कि विधानसभा में लगी घड़ी चार मिनट तेज चल रही है। पर्रिकर ने कहा, "अपना भाषण रोकते हुए मैं केवल एक आग्रह करना चाहता हूं। सदन की घड़ी तेज चल रही है और साथ ही यातायात जाम की समस्या भी है, जिसके कारण सदस्य समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।"

पर्रिकर ने कहा, "काब्राल (भाजपा विधायक नीलेश काब्राल) यातायात जाम में फंसे होने के कारण नहीं पहुंच पाए। लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि सदन की घड़ी चार मिनट तेज चल रही है। उसे ठीक किया जाना चाहिए। वह एक मिनट धीमी चल सकती है, लेकिन उसे तेज नहीं होना चाहिए।"कांग्रेस विधायक एलेक्सियो रेगीनाल्डो भी जाम के कारण समय पर विधानसभा नहीं पहुंच पाए।नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा कि पर्रिकर की सलाह पर ध्यान दिया जाएगा। पेशे से हॉम्योपैथिक चिकित्सक प्रमोद को बुधवार को गोवा विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था।