5 Dariya News

सैंज-मनियाशी सड़क के लिए पांच करोड़ मंजूर : कर्ण सिंह

सैंज-मनहम-देउहरी सड़क के लिए भी 4 करोड़ 75 लाख का प्रावधान , छलैहण-देवगढ़ सड़क के लिए साढे चार करोड़ का बजट स्वीकृत

5 Dariya News

कुल्लू 22-Mar-2017

आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह ने बुधवार को सैंज घाटी की ग्राम पंचायत बनोगी के गाँव देउहरी और मनियाशी का दौरा किया। उन्होंने मनियाशी में अग्निकांड से जलकर राख हुए देवस्थल व मंदिर का जायजा लिया तथा पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। कर्ण सिंह ने बताया कि अभी तक राहत के रूप में सवा दो लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि देने का ऐलान किया और कहा कि इसके अतिरिक्त भी पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा।कर्ण सिंह ने सैंज-देउहरी क्षेत्र के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए करोड़ों की धनराशि मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि सैंज-मनियाशी सड़क के लिए पांच करोड़ मंजूर किए गए हैं। सैंज-मनहम-देउहरी सड़क के लिए भी 4 करोड़ 75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। छलैहण-देवगढ़ सड़क के लिए साढे चार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र का चहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। कर्ण सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के अलावा क्षेत्र में अन्य विकास कार्य भी तेजी से करवाए जा रहे हैं। देउहरी स्कूल को पिछले साल ही अपगे्रड कर दिया गया है और गांव के लिए बस सेवा भी आरंभ की गई है।इससे पहले जिला कांग्रेस महासचिव जय बिहारी लाल ने आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।इस मौके पर एसडीएम एमआर भारद्ववाज, डीएफओ एसबी पटेल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी हिमांशु बिष्ट, अन्य विभागों के अधिकारी, मंडी संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष टीसी महंत, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधान और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।