5 Dariya News

कुल्लू में डिजीधन मेले का आयोजन

5 Dariya News

कुल्लू 22-Mar-2017

कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने और इसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को कुल्लू के रथ मैदान में डिजीधन मेले का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों से आम जनजीवन में कैशलेस लेन-देन को अपनाने की अपील की और कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा की कैशलेस लेनदेन से राष्ट्र में 80 प्रतिशत से अधिक अनौपचारिक आर्थिक कार्यकलापों को औपचारिक अर्थव्यवस्था से जोड़कर, आर्थिक विकास को नई दिशा प्रदान की जाएगी, जिससे टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ेगी और विकास के लिए प्रचुर धन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंकिंग व्यवस्था पूरी तरह से पेपरलेस हो जाएगी तथा सभी लेन-देन बिना नकद संभव हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि बैंकों में जहां पहले सवा तीन करोड़ खाते थे, वहीं जन-धन योजना के तहत अब तक 28 करोड़ खाते खोले गए, जिनसे बैंकों में 63,800 करोड़ जमा हुए। यह राशि बैंकों के माध्यम से देश के आर्थिक विकास के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। 

इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कैशलेस व्यवस्था को अपनाने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इस मौके पर डिजिटल लेनदेन करने वाले उपभोक्ताओं का लक्की ड्रा भी निकाला गया।इससे पहले मंडी के मंडल आयुक्त देवेश कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत किया तथा डिजीधन मेले के आयोजन और कैशलेस लेन-देन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान नीति आयोग की ओर से एक प्रैजेंटशन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। लोकगीतों व नाटक के माध्यम से भी लोगों को कैशलेस लेन-देन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इंडियन आयल के वरिष्ठ अधिकारी एवं हाकी के ओलंपिक खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दीपक ठाकुर ने भी कैशलेस लेन-देन की जानकारी दी तथा इसे आम जनजीवन में अपनाने की अपील की।उपायुक्त यूनुस ने डिजीधन मेले के मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, सभी बैंक अधिकारियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।