5 Dariya News

सीजीसी झंजेड़ी कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सेक्टर 17 में पानी बचाने का संदेश देती रैली का आयोजन

धरती के निचले पानी के सही उपयोग का दिया संदेश, धरती के निचले पानी के उपयोग के लिए समय रहते जागरुक होना जरूरी: प्रेसिडेंट धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Mar-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेड़ी कालेज के विद्यार्थियों द्वारा पानी के सही उपयोग का करने का संदेश देने के लिए वल्र्ड वाटर वाकाथन 2040 थीम के तले सेक्टर 17 प्लाज़ा में  एक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान चंडीगढ़ के नागरिकों ने भी विद्यार्थियों का साथ देते हुए रैली में हिस्सा लिया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने पानी बचाओ जिंदगी बचाओ धरती बचाओ के नारों से रास्ते में जाते हुए लोगों को भी इस गंभीर मसले पर सोचने के लिए मजबूर किया। इस अवसर पर सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से पंजाब में धरती के निचले पानी का स्तर कम होता जा रहा है उस प्रति किसानों के अलावा अन्य मनुष्यों के लिए भी सोचना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि बेशक पानी का मसला विश्व स्तर पर गंभीर हो रहा है और अगर समय रहते संभाल न की गई तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिए ही होगा। सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डा जीडी बंसल ने बताया कि सीजीसी झंजेड़ी कालेज विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए लोक कल्याण के कार्यों के लिए आगे लाता है। यह प्रयास भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।