5 Dariya News

रवीन ठुकराल मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त, राज्यमंत्री का दर्जा दिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Mar-2017

सीनियर पत्रकार रवीन ठुकराल को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनको पंजाब सरकार के राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। हाल ही में हुई विधान सभा चुनावों के दौरान श्री रवीन ठुकराल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के  मीडिया अभियान सफलतापूर्वक चलाई थी।श्री ठुकराल अपनी नई जिम्मेवारी का कार्यभार औपचारिक तौर पर बुधवार को संभालेंगे। वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोर टीम के सदस्य हैं और अक्टूबर, 2016 से उनकी मीडिया मुहिम संभाल रहें हैं।इस नियुक्ती को एक बड़ी जिम्मेवारी बताते हुये 52 वर्षीय श्री ठुकराल ने कहा कि वह मीडिया के साथ उसी मेहनत एवं पेशेवाराना ढंग से कार्य करते रहेंगे जो कैप्टन अमरिंदर सिंह की चुनाव मुहिम की पहचान थी। श्री ठुकराल ने कहा कि वह पंजाब कांग्रेस के प्रधान की मीडिया रणनीति के तौर पर अपनाये मीडिया एजेंडे को आगे ले जायेंगे।श्री ठुकराल ने वर्ष 1986 में महान स्वतंत्रा संग्रामी अरूणा आसिफ अली द्वारा आरंभ किये एवं अब बंद हो चुके अखबार ‘पैटरीओट’ से अपना पत्रकारिता का कैरियर आरंभ किया। 

सियासी पत्रकारिता पर श्री ठुकराल की मज़बूत पकड़ मानी जाती है और वर्ष 1993 में चंडीगढ़ आने के पश्चात उन्होंने पंजाब की सियासी, सामाजिक तथा प्रशासकीय प्रणाली का गहन अध्ययन किया है। श्री ठुकराल का पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत मान सम्मान है और उनको राज्य से संबंधित मसलों की गहन समझ है। पैट्रीओट के अतिरिक्त श्री ठुकराल ने दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब में ‘हिंदोस्तान टाइम्ज़’ समाचार पत्र में अह्म पदों पर कार्य किया है। श्री ठुकराल हिंदोस्तान टाईम्ज़ में राजनीतिक संपादक के पद पर कार्य कर चुके हैं एवं उस पश्चात उन्होंने ‘दी ट्रिब्यून’ के सहायक संपादक के  तौर पर कार्य किया। श्री ठुकराल ने बाद में आई टी वी ग्रुप के टीवी चैनल तथा इंडिया न्यूज, न्यूज एक्स, दी संडे गार्डियन तथा आज समाज के साथ भी मुख्य संपादक के  तौर पर जुड़े रहें हैं। कैप्टन अमरिंदर के साथ उनके मीडिया रणनीतिकार के तौर पर जुडऩे से पूर्व वह इस ग्रुप में संपादकीय सलाहकार के तौर पर सेवा निभा रहें हैं।