5 Dariya News

नौ वर्षो बाद आज पंहुचेगे जगती पट देवता छमांहु नाग

देव गण भारथा के साथ देव कचहरी का भी होगा आयोजन , जगती पटट से शक्ति अर्जित करेगें देवता छमांहु नाग

5 Dariya News

21-Mar-2017

कोठी गोपालपुर के गढ़पति बंजार घाटी के तथा लगभग 70 गांव के अराध्य देवता छमांहु नाग अपने एतिहासिक दौरे में 9 बर्षो बाद नगर के जगती पटट पंहुचेगें मंगल वार देर शाम तक देवता ने अपने हजारों हारियानों के साथ नगर में दस्तक दे दी रात्री के समय नगर पंहुचते ही देव झुणा का आयोजन किया गया इसके बाद आरती के बाद यहां रात्री भर भजन किर्तन भी चलता रहा प्रातः काल के समय देव पुजा अर्जना के बाद देवता के सुवर्ण रथ को नगर के एतिहासिक जगती पटट लाया जाएगा और यहां पर देव कचहरी के साथ देव गण भारथा का भी आयोजन किया जाएगा वहीं देवता हजारों लोगो की उपस्थिती में देव भविष्यवाणी भी करेगें । इस पुरे कार्यक्रम में जहां देवता छमांहु नाग के गुर विशेष रूप से देव कचहरी भाग में लेगें। वहीं सहयोगी देवता करथा नाग ,वासुकी नाग, खरिहड़ु, देवता थाण ,रींगु नाग,एवं खोडू़ महादेव के गुर भी इस देव कचहरी में भाग लेंगें इस भव्य देव मिलन के तुरन्त बाद देवता के सुवर्ण रथ को वहां से वापिस बंजार के लिए रवाना किया जाएगा। 

बताते चले की आज से नौ वर्ष पहले भी कुल्लू जिला में सुखे के चलते जब जनता हताश और निराश हो गई थी तब भी देवता की इस यात्रा का आयोजन किया गया था वर्तमान समय में भी देव समाज संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में इस यात्रा को और भी अहम माना जा रहा है । देवता के कारदार मोहन सिंह,गुर चेतराम तथा जय सिंह पुजारी महेन्द्र शार्मा तथा सोहन लाल भंडारी तेज राम ,ठाकुर तुलसीराम,धामी कर्म सिंह,पालसरा लुदर चंद,काईथ खुबराम सहित कई देव कामदारों ने यात्रा के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा अपने आप में एतिहासिक है और इससे देवसमाज पर आने वाले संकट का निर्णय होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में देव समाज के प्रति लोगों की आस्था कम होती जा रही है वहीं सरकार तथा प्रशासन का भी देवसमाज के प्रति रूखा रवैया होता जा रहा है इससे जहां हमारी देव संस्कृति विलुप्त होने लगी है वहीं देव समाज से जुड़े लोगों को भी हताशा हो रही है । उन्होने कहा कि यहां तक की छमांहु नाग तथा जगती पट का मिलन कई बर्षो बाद होता है किन्तु जब भी होता है समाज कल्याण की भवना से ही होता है ।