5 Dariya News

नेशनल प्रौग्राम ऑन बोवाइन ब्रिडिंग प्रति पशु दुध का उत्पादन बढ़ाने के लिये- दविंदर चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Mar-2017

आज यहां एन पी बी बी (नेशनल प्रौग्राम ऑन बोवाइन ब्रिडिंग) और राष्ट्रीय गोकल मिशन अधीन अबतक हुई तरक्की और विकास का मूल्यांकन करने के लिये उत्तरीय राज्यों की विशेष बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये दविंदर चौधरी सचिव पशुपालन, मतस्य पालन तथा डेयरी विकास भारत सरकार द्वारा की गई इस अवसर पर श्री चौधरी ने बताया कि एन पी बी बी प्रौग्राम के प्रति पशु दूध के उत्पादन बढ़ाने के लिये चलाया जा रहा है जिस अधीन अधिक दूध देने वाले पशुओं को विलक्षण यू आई डी नंबर दिया जाता है जिसको विशेष डायरैक्टरी में दर्ज किया जायेगा जिससे उत्तरीय भारत के बढिय़ा नस्ल के मुर्रा, नीली, रावी, एचएफ और जर्सी गायों, सांडो की खरीद फरोख्त बड़ी असानी से हो सकेगी जिससे पशुपालकों को दूध की कमाई के अतिरिक्त पशुमंडियों में जाये बिना कमाई का साधन भी बनेगा। इस बैठक में राष्ट्रीय गोकल मिशन अधीन उत्तरीय भारत की विशेष देसी नस्लों के प्रसार और प्रचार संबंधी भी गहराई से विचार विमर्श किया गया ताकि पंजाब की साहीवाल राजस्थान की राठी और गीर के वंश बढ़ौतरी संबंधी योजनाओं को सुचारू ढंग से लागू किया जा सके। इस अवसर पर पंजाब के देसी नस्ले रखने वाले पशुपालकों का नेतृत्व करते हुये बूटा सिंह फिरोज़पुर और जगदेव सिंह लुधियाना ने मांग की कि उनके द्वारा स्थापित किये गये स्व:समूह ग्रुप को भी भारत सरकार द्वारा सुविधा दी जाये जो केवल पंजीकृत उत्पादकों को ही दी जाती है। इस पर सहमति व्यक्त करते हुये श्री चौधरी ने कहा कि डेयरी विकास विभाग को इन कंपनियों के मामले के लिये स्टेट नोडल एजेंसी घोषित किया जाता है।इस बैठक में आंकड़ा सलाहकार प्रदीप कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन, मतस्य पालन और डेयरी विकास मंदीप सिंह संधू, हरियाणा से निदेशक पशुपालन जी एस जाखड़, निदेशक पशुपालन पंजाब एच एस संधा, निदेशक डेयरी विकास इंद्रजीत सिंह, प्रौ. पी के उप्पल तथा अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।