5 Dariya News

प्रमुख वकील से प्रोटर्म स्पीकर तक राणा के.पी.सिंह का राजनीतिक सफर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Mar-2017

एतिहासिक शहर श्री आनंदपुर साहिब से तीसरी बार विधायक चुने गए राणा कंवरपाल सिंह (राणा के पी सिंह) को पंजाब राज्य के राज्यपाल श्री वी पी सिंह बदनोर द्वारा आज प्रो-टर्म स्पीकर नियुक्त किया गया।पंजाब राज्य के प्रमुख राजपूत नेता राणा कंवरपाल सिंह (59 वर्षीय )का जन्म सरदार रघबीर सिंह राणा के गृह रूपनगर जिले के गांव झांडीयां में हुआ।लॉ ग्रैजूएट श्री राणा अपने विद्यार्थी जीवन से ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो गए तथा कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने लगे।रूपनगर जिले के प्रसिद्ध वकील राणा कंवरपाल सिंह के कांग्रेस पार्टी प्रति नि:स्वार्थ समपर्ण को देखते हुए उन्हें सबसे पहले रूपनगर जिला यूथ कांग्रेस का प्रधान नियुक्त किया। जिसके पश्चचात श्री राणा ने पुन: मुड़ कर पीछे नहीं देखा तथा कांग्रेस पार्टी की सफलता के लिए दिन-रात कर दिया। जिसके पश्चचात वह पंजाब कांग्रेस के मीत प्रधान, सर्व भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे।तीसरी बार विधायक बने श्री राणा कांग्रेस पार्टी के साथ सदैव वफादारी से खड़े रहे। वह रूपनगर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रहने के अतिरिक्त रूपनगर बार एसोसिएशन के भी प्रधान रहे हैं। 

वर्ष 2002 में विधान सभा चुनाव में नंगल विधान सभा से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर भाग्य अजमाया तथा भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता मदन मोहन मित्तल को 12 हज़ार से अधिक मतों  से हराया इस दौरान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार के समय उन्हें पहले पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन व फिर सरकार में मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त किया गया।2007 में नंगल क्षेत्र से  पुन: चुनाव लड़ा और भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल को पुन: बड़े अंतर से हराया तथा तीसरी बार 2012  में नए बने विधान सभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब से भाग्य अजमाया पर इस बार वह असफल रहे।2012 का चुनाव हारने के बावजूद राणा के पी सिंह पार्टी स्तर से उपर उठकर प्रत्येक के सुखदुख में शामिल हुए जिसका परिणाम विधान सभा क्षेत्र 2017 के दोरान लोगों ने उन्हें 23881 मतों से जिताया।  कांग्रेस पार्टी की पंजाब राज्य में हुई इस जबरदस्त जीत की शुरूआत श्री आनंदपुर साहिब विधान सभा क्षेत्र के विजयी परिणाम से हुई थी।