5 Dariya News

केरल के मुख्यमंत्री की हैदराबाद यात्रा के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

5 Dariya News

हैदराबाद 19-Mar-2017

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को हैदराबाद दौरे पर आए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 'विजयन गो बैक' के नारे लगाए और यहां चल रही बैठक को बाधित करने की कोशिश भी की।पुलिस ने हालांकि महिलाओं सहित एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।विजयन यहां आरटीसी कलाभवन में हैदराबाद में रहने वाले मलयाली समुदाय को संबोधित कर रहे थे और इस बीच इमारत से बाहर तनाव की स्थिति बनी हुई थी।एबीवीपी का झंडा थामे एक गुट ने तेजी से बैठक स्थल की ओर जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच में ही रोक लिया और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले जाया गया।

विजयन दो दिवसीय हैदराबाद दौरे पर हैं, जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह रविवार की शाम हैदराबाद के बाहरी इलाके सरूरनगर में माकपा की जनसभा को संबोधित करेंगे।दक्षिणपंथी संगठनों से मिली धमकियों के मद्देनजर पुलिस ने विजयन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।हैदराबाद के ही एक भाजपा विधायक राजा सिंह ने रविवार को होने वाली विजयन की जनसभा को बाधित करने की धमकी दी है।तेलंगाना विधानसभा के सदस्य राजा सिंह ने कहा है, "अगर हिंदुओं के हत्यारे केरल के मुख्यमंत्री को समारोह का आमंत्रण दिया गया तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। मैं इस बैठक को रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं।"राजा सिंह ने तेलंगाना सरकार से विजयन को हैदराबाद की यात्रा की इजाजत न देने की मांग भी की थी।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के एक आरएसएस नेता ने इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री का सिर काटकर लाने वाले के लिए एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी।