5 Dariya News

सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन का 18वां रक्त दान शिविर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Mar-2017

सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ने  चंडीगढ़ जोन के 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में किया गया। इस कैम्प में सैक्टर 15 व सैक्टर 40 एरिया की साधसंगत व सेवादल के स्वंयसेविकों ने भरपुर योगदान दिया। इस शिविर में 364 ऋद्धालुओं ने रक्तदान किया जिसमें 105 महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री सतपाल जैन जी एडिशनल सोलिसाईटर जनरल एंड मैम्बर ऑफ लॉ कमिशन ऑफ इंडिया और चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज डॉ बी0 एस0 चीमा जी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन का विश्व के सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मिशन के अनुयाई  निष्काम सेवा व सामाजिक कार्यों द्वारा समाज में भरपूर योगदान देकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है।डॉ चीमा जी ने कहा कि यह चंडीगढ़ जोन का 18 वां रक्तदान शिाविर है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश “खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए  को सार्थक रूप देते हुए और इसी लड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सतगुरू माता संविदर हरदेव जी महाराज भी संसार में शांति, भाईचारा व एकत्व स्थापित कर रहे हैं। सत्गुरू माता जी मानव को ईश्वर की जानकारी करवा कर एक दूसरे से जोड़ने को कार्य कर रहे है।इस शिविर का संचालन  पी0 जी0 आई बल्ड बैंक के प्रोफेसर डॉ सुचेत सचदेव की अगुवाई में 20 डॉक्टर व पेरामेडिकल स्टाफ की सहायता से किया गया।रक्तदान शिविर  में  डॉ  बी0 एस0 चीमा, डॉ जे0 के0 चीमाएडिशनल जोनल इंचार्ज, क्षेत्रीय संचालक श्री आत्म प्रकाश जी, संयोजक श्री मोहिन्दर सिंह जी और मुखी एस0 एस0 बंगा जी उपस्थित थे।एडिशनल संयोजक श्री तरसेम लाल जी ने डॉक्टरों की टीम व रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।