5 Dariya News

यथार्थपूर्ण भूमिकाएं निभाना मेरी खुशकिस्मती : पंखुरी अवस्थी

5 Dariya News

धर्मशाला 19-Mar-2017

टीवी शो 'रजिया सुल्तान' में दिल्ली की पहली महिला शासक की भूमिका निभाकर दर्शकों की तारीफें बटोरने वाली अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी आगामी धारावाहिक 'क्या कसूर है अमला का?' में दुष्कर्म की शिकार युवती के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री पर्दे पर यथार्थपूर्ण भूमिकाएं निभाने का अवसर मिलने पर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं । पंखुरी ने शनिवार को 'क्या कसूर है अमला का?' के सेट पर कहा, "मुझे शुरू से अभिनय में रुचि थी, लेकिन मैं नहीं जानती थी कि इस क्षेत्र में कैसे कदम रखा जाए, क्योंकि इस उद्योग से मेरा कोई संबंध नहीं था। मैंने स्कूल और कॉलेज के दिनों में थिएटर किया था।"अभिनेत्री कहती हैं, "हमेशा यथार्थपूर्ण किरदार निभाने का मौका पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं हूं।"

लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली श्रुति ने छोटे पर्दे पर शो 'ये है आशिकी' से अपने करियर का आगाज किया था। शो 'क्या कसूर है अमला का?' तुर्की के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'फातमागुल' की कहानी पर आधारित है। अभिनेत्री ने बताया कि अमला को कुछ बहुत खराब परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और यह बहुत सुलझा हुआ और प्यारा किरदार है। दर्शकों को वास्तविकता का अहसास कराने के लिए शो के निर्माताओं ने एक घर किराए पर लेकर इसकी शूटिंग धर्मशाला में की है। घर के मालिक ने आईएएनएस को बताया, "पहले हमने इस प्रस्ताव को सुनकर साफ मना कर दिया, क्योंकि हमें लगा कि इससे हमारी दिनचर्या प्रभावित हो सकती है, हालांकि बाद में हम तैयार हो गए, कुछ परेशानियों के बावजूद हम इस बात से खुश हैं कि आखिरकर निर्माता जो चाहते थे, उन्हें मिल गया।"इस धारावाहिक का प्रसारण स्टार प्लस चैनल पर तीन अप्रैल से होगा।