5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में ११ वीं अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन, मैनेजमेंट

आई टी और इंजीनियरिंग में आए बदलावों और हुई चरचा

5 Dariya News

मोहाली 18-Mar-2017

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट और टेक्नोलोजी, फेज 2 में आज के समय आधुनिक और उन्नत तकनीक ,मैनेजमेंट,आई टी और इंजीनियरिंग में आए बदलावों और चर्चा करन के लिए ११ वीं अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में टी आई ई चण्डीगढ़ के प्रैज़ीडैंट जे बी सिंह मुख्य मेहमान थे, जब कि ज्ञान ज्योति के डायरैक्टर डा. अनीत बेदी ने समारोह की अध्यक्षीय थी। इस मौके पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने सभी डेलिगेटस का अभिनंदन करते हुए संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। दो सैशनों में रखे गए इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुल 56 पेपर पेश किये गए।इस दौरान इस दौरान ए एस कालेज खन्ना, विद्या ज्योति यूनिवर्सिटी, भारत रत्न गु्रप आफ कालजिज सरदूलगढ़, मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, सरकारी पी जी कालेज बिलासपुर, आई आई टी  दिल्ली , नर्मदा कालेज आफ मैनेजमेंट गुजरात समेत 48 शिक्षा संस्थानों अदारों से आए  प्रतिनिधियों ने सबंधित विषय पर विचार पेश करते हुए पेपर पेश किये।

इस मौके पर जे बी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में जहाँ रोज़मर्रा की मैंनजमैंट, आई टी और इंजीनियरिंग में बड़े स्तर पर परिवर्तन आ रहे हैं उस के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों को अपना टू डेट होना बहुत ज़रूरी जाता है। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन न सिफर् नये अध्यापकों को उन की रचनात्मिक सोच के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं बल्कि अप टू डेट रखने के लिए भी बहुत सहायक होते हैं।इस मौके पर ज्ञान ज्योति गु्रप के डायरैक्टर डा. अनीत बेदी ने उपस्थित महमानों को संबोधन करते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा शास्त्रियों समय के सामयिक बनाते  हुए नई जानकारी साझा करना था और यह लक्ष्य पूरी तरह सफल रहा । आखिर में खोज पेपर पेश करन वाले बुद्धिजीवियों को सैटीफीकेट भी प्रदान किये गए।