5 Dariya News

शैमरॉक स्कूल के नन्हे मुन्हों ने मनाई ग्रेजूएशन सैरामनी

ग्रेजूएशन सैरामनी बच्चों की शैक्षिक स्तर की पहली सफलता की सिढ़ी- .एस.के.शर्मा

5 Dariya News

मोहाली 18-Mar-2017

शैमरॉक स्कूल की मैनेज़मेंट द्वारा प्री-प्राइमरी विंग से  पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को उनक ी साल भर की मेहनत का मिठी फल देते हुए इस डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इन कक्षाओं के विद्यार्थियों ने परमपरागत हरी डै्रस और कैप पहनी हुई थी जिनकों स्कू ल के चेयरमैन ऐ.एस.बाजवा और डायरैक्टर एजुकेशन ऐअर कमांडर रिटा.एस.के.शर्मा ने एक समारोह दोैरान उनके परिजनों के सामने यह डिग्रीयां प्रदान की । इस अवसर पर डिग्री लेने वाले नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों केचेहरे की ख़ुशी और उन का प्रतीकर्म अपने आप में एक अलग प्रभाव छोड़ते नजऱ आए।स्कूल के डायरैक्टर एजुकेशन शर्मा ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि हर इंसान अपनी आयु के विभिन्न पड़ावों से गुज़रता हैं । एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास इंसान को पहले से  और ज्यादा ज्ञानवान होने और आत्म विशवास के बढने का अहसास कराता हैं । 

दूसरे पड़ाव में प्रवेश होने के समय विद्यार्थी ज्यादा जिम्मेदार बनता हैं । उन्होने आगे कहा कि हर माता पिता के लिए उनके बच्चों द्वारा विद्या में प्राप्त की पहली डिग्री बहुत माइने रखती हैं और इस बात को और यादगारी बनाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया था और जिस तरह का उत्साह बच्चों और परिजनों द्वारा दिखाया गया हैं उससे इस प्रोग्राम का महत्व सफल होता नज़र आ रहा हैं। इस के साथ ही उन्होने कहा कि इस ग्रेजूएशन सेरामनी का मकसद भी विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी हैं जबकि इसके साथ ही दूसरे विद्यार्थियों के अंदर इस स्तर पर पहँचे की उत्सुकता पैदा करता हैं । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पेश किए स्टेज़ प्रोग्राम,संगीत और नाच गानों से पूरा माहौल और भी रंगीन हो गया ।