5 Dariya News

मंत्रीमंडल द्वारा राज्य में से नशों के उन्नमूलन के लिये विशेष टास्क फोर्स बनाने का फैसला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Mar-2017

राज्य में से नशों के विरूद्ध तीखी मुहिम आरंभ करते हुये पंजाब मंत्रीमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक विशेष टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है जो राज्य में से नशों की बुराई को समाप्त करने के लिये एक व्यापक कार्यक्रम तैयार करेगी तथा इस कार्यक्रम को लागू करेगी। नशों को राज्य में से जड़ से उखाडऩे का वायदा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किया था।मंत्रीमंडल ने नशा तस्करों की जायदाद की कुर्की करने के लिये गृह विभाग को आगामी कै बिनेट बैठक में एक प्रस्ताव तैयार करके प्रस्तुत करने के लिये निर्देश देने का फैसला किया है ताकि आर्डीनैंस के द्वारा ड्रग डीलर्ज प्रापर्टी एक्ट अमल में लाया जा सके। यक प्रस्तावित कानून नशा तस्करों की जायदाद और सम्पत्ति की कुर्की करने के लिये राह साफ करेगा।आज पंजाब भवन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल की हुई पहली बैठक में नशों को पहल के आधार पर राज्य में से समाप्त करने का फैसला किया गया। 

यह विशेष टॉस्क फोर्स राज्य में नशों की आपूर्ति तथा खपत को रोकने के लिये उठाये गये और उठाये जाने वाले कदमों पर रोजमर्रा के आधार पर निगरानी रखेगी। राज्य में बड़े स्तर पर नशों विशेषकर चिट्टे के व्यापार और खपत संबंधी गहरी चिंता व्यक्त करते हुये मंत्रीमंडल ने नवयुवकों को जागरूक करने के लिये तीखी मुहिम आरंभ करने और नशे में फंसे लोगों के ईलाज और पुनर्वास का फैसला किया है क्योंकि चिट्टे ने पंजाब की नवयुवा पीढ़ी का तबाह कर दिया है।बैठक के दौरान यह भी फैसला किया गया कि जो भी व्यक्ति अपने आप को जिला नशा छुड़ाओ केंद्र में रजिस्ट्र करवायेगा उसका निशुल्क ईलाज किया जायेगा और उस विरूद्ध कोई केस नही किया जायेगा। इसी दौरान पुलिस द्वारा नशा तस्करों विरूद्ध तीखी मुहिम आरंभ करने के लिये भी कहा गया है ताकि नशों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।