5 Dariya News

आप को जाता है कैप्टन सरकार की ओर से लाल बत्ती छोडऩे और किसान हितैषी फैसला लेने का सेहरा- एच.एस. फूलका

पंजाब कैबिनेट की तरफ से लिए गए कई फैसलों पर आम आदमी पार्टी का सीधा असर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Mar-2017

कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार की तरफ से आज कैबिनेट मीटिंग में लाल बत्ती और वीआईपी कल्चर त्यागने और किसानों की जमीनों की निलामियां रोकने जैसे फैसलों का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब ने इसका सेहरा राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की सोच और अपने वलंटियरों के सिर बांधा।शनिवार को आप की तरफ से जारी ब्यान के द्वारा पार्टी के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता एडवोकेट एच.एस. फूलका ने आम आदमी पार्टी के वलंटियरों और नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश की राजनीति को बदलने के लिए आपकी तरफ से दृढता से शुरु किए आंदोलन और अनथक मेहनत के चलते आज कांग्रेस की कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की आम आदमी पार्टी के एजंडे को लागू करने के लिए मजबूर हो गई है।फूलका ने कहा कि कैप्टन सरकार को लाल बत्ती कल्चर त्यागने, किसानों की जमीनों की नीलामी रोकने और शराब के ठेके की संख्या में संकेतक कटौती करने जैसे फैसले लेने के लिए मजबूर करना आम आदमी पार्टी की जीत है। फूलका ने कहा कि मुख्य विरोधी पक्ष ‘आप’ के प्रभाव के कारण पंजाब कांग्रेस को अपना रिवायती वीआईपी कल्चर छोडऩा पड़ रहा है और आदतें बदलनीं पड़ रही हैं, क्योंकि ‘आप’ ने पंजाब की जनता को जागरूक कर दिया है कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है, लाल बत्ती वाले नेता मालिक नहीं बल्कि जनता के सेवादार होते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पंजाब में ही हुआ है, वैसे तो 7 ओर राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें हैं जहां ऐसे फैसले नहीं लिए गए। फूलका ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार के इन फैसलों की प्रशंसा करते हुए दोहराया कि जितनी देर कैप्टन सरकार सूबे और जनता के हित में अच्छे काम करेगी। आम आदमी पार्टी मुख्य विरोधी पक्ष के तौर पर इसको पूरा सहयोग देगी, परंतु यदि कैप्टन सरकार अपने वायदे समय पर पूरा नहीं करेगी और जनता विरोधी कदम उठाऐगी तो आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और सकरात्मक भूमिका निभाते हुए कैप्टन सरकार से जबरदस्ती वायदे पूरे करवाएगी। उन्होंने कहा कि बेशक आज की कैबिनेट में घर-घर नौकरी के लिए कोई स्कीम और कुछ अन्य अहम वायदों संबंधी कोई बात नहीं हुई और शराब के ठेके की संख्या में अपेक्षित कटौती नहीं की गई। फिर भी आम आदमी पार्टी कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार को यह वायदे निभाने के लिए ओर समय देती है। उन्होंने कैप्टन सरकार से अपील की है कि वह अपना एक-एक वायदा निर्धारित समय के अंदर पूरा करे। उन्होंने वलंटियरों को भी अपील की है कि वह हौसला न छोड़ें और हर वायदा पूरा करवाने के लिए मैदान में डटे रहें।