5 Dariya News

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने को प्राथमिकता देगी नई सरकार- नवजोत सिंह सिद्धू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Mar-2017

स्थानीय निकाय तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब सिविल सचिवालय में अपने सरकारी कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उर्जा एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक कुलजीत सिंह नागरा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, स. रमनजीत सिंह सिक्की, श्री कुशलदीप सिंह ढिल्लों, स. सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं श्री दविंदर सिंह घुबाया (सभी विधायक), पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू एवं स. अजीत इंद्र सिंह मौफर, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय श्री डी पी रैड्डी और सचिव सांस्कृतिक एवं पर्यटन श्री हुस्न लाल भी उपस्थित थे।पंजाब सिविल सचिवालय में तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-20 में श्री सिद्धू ने पद संभालने के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा जनादेश दिया है और नई सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की आशाओं पर खरा उतरने की होगी। 

उन्होंने कहा कि वह बड़ी नम्रता से लोगों द्वारा उनमें और पार्टी में व्यक्त भरोसे का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार अच्छी सोच तथा साकारत्मक पहलुओं को साथ लेकर अपना कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में बनी नई सरकार का सपना पंजाब को खुशहाल राज्य बनाना है जिसको पूरा करने के लिये मंत्रीयों के अतिरिक्त विधायकों द्वारा मिलकर कार्य किया जायेगा। अपने विभाग स्थानीय निकाय संबंधी बात करते हुये  श्री सिद्धू ने कहा कि शहरी लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सेवांए दी जायेंगी। उन्होंने लोगों के चुने हुये प्रतिनिधियों द्वारा लोगों की सेवा की जायेगी। मीडिया द्वारा पूछे प्रशनों का उत्तर देते हुये उन्होंने कहा कि सरकार कोई बदलाखोरी की नीति नही अपनायेगी और जो कुछ भी गलत हुआ है या होगा उस संबंधी कानून अपना कार्य करेगा।