5 Dariya News

किसान कर्जमाफी के खिलाफ एसबीआई प्रमुख के बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन

5 Dariya News

मुंबई 16-Mar-2017

कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने गुरुवार को यहां नरीमन प्वाइंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय के बाहर बैंक की अध्यक्ष अरुधंति भट्टाचार्य के कृषि ऋण माफी के खिलाफ दिए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसबीआई के खिलाफ नारे लगाए और दो दर्जन से ज्यादा स्लोगन लिखे तख्तियां लहराईं। उन्होंने एसबीआई की इमारत में घुसकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की मांग की।एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "एक वरिष्ठ अधिकारी से मिलने के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।"अरुधंति ने बुधवार को कृषि ऋण माफी का विरोध किया था। हालांकि चारों तरफ से किसान कर्जमाफी की मांग उठ रही है। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महाराष्ट्र के विपक्षी दल और कर्नाटक सरकार के अलावा सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना भी शामिल है।हाल में पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री और विभिन्न पार्टियों ने कृषि ऋण माफी का आश्वासन भी दिया था।

अरुधंति भट्टाचार्य (60) ने कृषि ऋण माफी को लेकर कहा था कि कर्जमाफी से ऋण लेने वालों के बीच क्रेडिट अनुशासन भंग होगा और वे भविष्य में इससे ज्यादा छूट मिलने की अपेक्षा रखेंगे और यहां तक कि भविष्य में भी वे ऋण का भुगतान नहीं करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने के साथ ही कांग्रेस, राकांपा और सत्ताधारी शिवसेना ने राज्य में सभी तरह के मौजूदा कृषि ऋण को पूरी तरह से माफ करने के लिए पैकेज लाने की मांग की है।सत्ताधारी गठबंधन सरकार के सहयोगी शिवसेना ने चेतावनी दी है कि कृषि ऋण छूट पैकेज घोषित होने तक वह विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देगा और इस हफ्ते बजट जारी करने में भी बाधा डालेगा।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा को सूचित किया कि पिछले पांच साल में कृषि ऋण माफ करने के बावजूद 16,000 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने विपक्ष से पूछा, "इसकी गारंटी कौन लेगा कि ऐसी योजना को लागू किए जाने के बाद आत्महत्याएं बंद हो जाएंगी?"