5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र ने प्रार्थनाओं व भजनों के जाप के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रभार संभाला

शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लेगी सरकार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Mar-2017

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कई धर्मों की प्रार्थनाओं के बीच वीरवार को यहां पंजाब सचिवालय में अपने नए कार्यालय का प्रभार संभाल लिया।इस दौरान जैसे ही वह अपने नए गठित मंत्रिमंडल के कई साथियों, विधायकों व नजदीकी सहयोगियों के दल के साथ पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर पहुंचे, श्रीमद भगवद गीता, श्री गुरू ग्रंथ साहिब, कुरान व बाइबल के पवित्र भजन गूंजने लगे।कैप्टन अमरेन्द्र दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री का गौरवमयी कार्यालय संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने 2002 से 2007 के मध्य बतौर मुख्यमंत्री अपने पिछले कार्यकाल के दौरान इस कार्यालय को संभाला था।इस क्रम में, हाल ही में संपूर्ण हुए विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पंजाब की नई कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी संभालने हेतु जैसे ही कैप्टन अमरेन्द्र ने सचिवालय में कदम रखा, मानो जैसे उत्सव-सा माहौल बन गया। इससे पहले सुबह के वक्त कैप्टन अमरेन्द्र ने मंत्रिमंडल के 9 सदस्यों के साथ पंजाब भवन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पद की शपथ ली थी, जिन गणमान्यों में ए.आई.सी.सी. उपाध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह शामिल थे।

पदभार संभालने के तुरंत बाद, कैप्टन अमरेन्द्र ने स्पष्ट किया था कि वह सभी चुनावी वायदों को पूरा करने के प्रति वचनबद्ध हैं और इस दिशा में, उनकी सरकार शनिवार (18 मार्च) को तय अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लेगी। उन्होंने चार सप्ताह के भीतर राज्य से नशे की समस्या का खात्मा करने हेतु विशेष जांच दल का गठन करने संबंधी अपना वायदा भी दोहराया, जो प्रतिज्ञा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में की गई है।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि सरकार के एजेंडे के प्रमुख कार्यक्रमों में किसानों की कर्ज माफी, औद्योगिक पुनरुत्थान व रोजगार पैदा करना भी शामिल हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ अन्यों के अलावा, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों में ब्रह्म मोहिन्दरा व तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राज्यमंत्री रजिया सुल्ताना, विधायकों में गुरमीत सिंह राणा सोढी, राज कुमार वेरका, परमिंदर सिंह पिंकी, विजय इंद्र सिंगला, अमरेन्द्र सिंह राजा वडि़ंग, सुखभिंदर सिंह सुखसरकारिया व गुरकीरत कोटली, सुखपाल सिंह भुल्लर, पंजाब के पूर्व मंत्री मोहिन्दर सिंह केपी, पूर्व विधायकों में केवल सिंह ढिल्लों व रणजीत सिंह छज्जलवंडी सहित नए मुख्य सचिव करण अवतार सिंह व पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा भी थे।