5 Dariya News

एलसीईटी के एथलीटों ने पीटीयू के इंटर कालेज मुकाबलों में किया बेहतरीन प्रदर्शन

जगदीप सिंह ने 800 मीटर रेस में पीटीयू का 12 वर्ष पुराना और अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

5 Dariya News

लुधियाना 16-Mar-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां, लुधियाना के धावकों ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पीटीयू के इंटर कालेज मुकाबलों में मुकाबलों में २-२ सोने और चाँदी के तगमे और एक कांस्य पदक जीता है। इसके अलावा 800 मीटर रेस में एलसीईटी के मकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्र जगदीप सिंह ने पीटीयू का 12 वर्ष रिकार्ड तोड़ते हुए इस साल दोबारा अपने ही को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जगदीप सिंह ने नया रिकार्ड 2:01:16 मिनट में बनाया है।इस के साथ ही जगदीप ने 400 मीटर दौड़ में भी सोनो का तमगा जीता है। इस से पहले भी जगदीप सिंह ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में हुए इंटर यूनिवर्सिटी मुकाबलों में अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

काबिलेजिक्र है कि मोहाली के शहीद उद्धम सिंह कालेज में हुए इंटर कालेज मुकाबलों में आईकेजीपीटीयू के कालेजों के खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए एक दूसरे को सख्त टक्कर दी। इस के इलावा राज बावा ने 200 मीटर दौड़ में और वरिन्दर सिंह ने जैवलिन थ्रो में चाँदी का तमगा हासिल किया। इस के साथ ही राज बावा,जगदीप सिंह हरवीर सिंह और लखविन्दर सिंह ने 400 मीटर रिले दौड़ में काँसा का तमगा हासिल किया। इस अवसर पर एलसीईटी के खिलाडिय़ों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने बधाई देते हुए बताया कि एलसीईटी द्वारा अपने छात्रों को हर क्षेत्र में अव्वल रखने के लिए उन पर खास ध्यान दिया जाता है। इसी तरह खेलों के क्षेत्र में भी खिलाडिय़ों को हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यही कारण है कि एलसीईटी के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन कारण अपना व कालेज का नाम रोशन कर चुके हैं।