5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजिस में प्लेसमेंट वीक का आयोजन

६ कंपनियों द्वारा ७३ विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन, पहली नौकरी विद्यार्थी जीवन से एक प्रोफेशनल जि़दगी में पहले कदम : सिंगला

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 16-Mar-2017

इंडो ग्लोबल कालेजिस द्वारा कालेज कैंपस में प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया गया। इस दौरान  एच सी एल,टेनो  एप्प, एवन  स्टील , फुटुरनिक्स ऑटोमेशन  प्राइवेट लि समेत छह कंपनियों द्वारा ७३  विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चुना गया। । इंडो ग्लोबल कैंपस के एम बी ए, एम टेक और बी टेक कंप्यूटर विज्ञान, इलैक्ट्रॉनिकस इंजीनियरिंग स्ट्रीम के इन 73 विद्यार्थियों को 4.30 लाख तक के पैकेज के साथ नवाजा गया है। सप्ताह भर चले इस प्लेसमेंट ड्राईव में इन कंपनियों द्वारा अपनी कंपनी की पीपीटी दिखाकर कंपनी के मनोरथ एवं भविष्य की योजनाओं संबंधी जानकारी सांझी की गई। इसके पश्चात गु्रप डिस्कशन, लिखित टैस्ट एवं इंटरव्यू के बाद शार्टलिस्ट किए गए उम्मीद्वारों में से ७३ विद्यार्थियों का चयन किया गया। काबिलेजिक्र है कि यह उम्मीद्वार इंडस्ट्रियल टे्रनिंग पर जाएंगे, जिसके बाद यह प्लेसमेंट उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर इंडो ग्लोबल कालेजिस के चेयरमैन सुखदेव कुमार सिंगला ने चुने गए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके लिए विद्यार्थी जीवन से एक प्रोफैशनल के जीवन में यह पहला कदम है और वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपनी पहली नौकरी को मन लगाकर करें। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि सफल जिंदगी के लिए कोई शार्टकट नहीं है, इसलिए अगर वे जिंदगी में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो इमानदारी और सख्त मेहनत से अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करें। इस अवसर पर इंडो ग्लोबल गु्रप युवा सी ओ मानव सिंगला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडो ग्लोबल गु्रप ही हमेशा यही कोशिश रही है कि उनके विद्यार्थी न सिर्फ उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करें बल्कि उन्हें पढ़ाई पूरी करते हुए अच्छी नौकरी भी मिले। यही कारण है कि पीटीयू द्वारा उनके गु्रप को बढिय़ा प्लेसमेंट के इनाम से नवाजा गया है।