5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र ने एक साधारण समारोह के दौरान पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

7 कैबिनेट मंत्रियों, 2 राज्यमंत्रियों ने भी ली पद की शपथ , प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री को टवीट करके बधाई व शुभकामनाएं दीं

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Mar-2017

कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वीरवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं राहुल गांधी व डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में प्रभावशाली उपस्थिति के दौरान पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली।कैप्टन अमरेन्द्र व उनके मंत्रिमंडल के 9 सदस्यों को राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर द्वारा यहां पंजाब भवन में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक साधारण, परंतु भव्य समारोह के दौरान गोपनीयता व निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस दिशा में, दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले कैप्टन अमरेन्द्र द्वारा मंत्रिमंडल में सात कैबिनेट मंत्रियों के अलावा, दो राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है।इस अवसर पर पद की शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में नव निर्वाचित विधायक ब्रह्म मोहिन्दरा, नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह बादल, साधु सिंह धर्मसोत, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राणा गुरजीत सिंह व चरणजीत सिंह चन्नी शामिल रहे, जबकि अरुणा चौधरी व रजिया सुल्ताना द्वारा स्वतंत्र प्रभार सहित राज्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली गई।कैप्टन अमरेन्द्र व उनके मंत्रिमंडल के साथियों द्वारा ईश्वर नाम पर पद की शपथ ली गई और, शपथ लेने के बाद उन्होंने शपथ फार्म पर हस्ताक्षर किए, जिन पर राज्यपाल द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किए गए। राज्य के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल द्वारा समारोह का संचालन किया गया, जिसमें कैप्टन अमरेन्द्र के पारिवारिक सदस्यों, मित्रों एवं रिश्तेदारों और उनके मंत्रिमंडल के साथियों व कई प्रमुख राजनेताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों के अलावा, समाज के अलग-अलग वर्गों से संबंधित बहुत सारे प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए।

ए.आई.सी.सी. उपाध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के अलावा, बहुत सारे पार्टी नेताओं में, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा, पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, पवन बांसल, आशा कुमारी, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, अश्विनी कुमार, राज बब्बर, अशोक तंवर व अजय माकन, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व प्रताप सिंह बाजवा सहित पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह व परनीत कौर द्वारा शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाई गई।कांग्रेसी नेताओं ने पंजाब में सत्ता के परिवर्तन को एक एतिहासिक मौका करार देते हुए, इसका स्वागत किया, जो राज्य के भाग्य को बदल देगा और इसकी असली प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करेगा।इस दौरान कई वरिष्ठ संपादकों व पत्रकारों सहित मीडिया प्रमुख भी मौजूद रहे। इनमें जी ग्रुप के चेयरमैन व राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा, आई.टी.वी के चेयरमैन विनोद शर्मा के अलावा, नामी पत्रकार वीर संघवी, हिन्दोस्तान टाइम्ज के सीनियर रेजीडेंट एडिटर रमेश विनायक, टाइम्ज ऑफ इंडिया के रेजीडेंट एडिटर रॉबिन डेविड व इंडियन एक्सप्रैस की रेजीडेंट एडिटर निरुपमा सुब्रहमणियन शामिल रहे।जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक बार फिर से कैप्टन अमरेन्द्र को पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने पर टवीट करके "पंजाब के विकास के लिए काम करने हेतु बहुत सारी" बधाई व शुभकामनाएं दी गईं, जिन्होंने नतीजों के ऐलान वाले दिन भी उन्हें फोन पर मुबारकबाद दी थी। जिस पर, मुख्यमंत्री ने जवाबी टवीट में अपनी ओर से धन्यवाद कहा।