5 Dariya News

राहुल गांधी, डा. मनमोहन सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के दल की कैप्टन अमरेन्द्र के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Mar-2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का दल वीरवार सुबह पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाएगा।कैप्टन अमरेन्द्र सहित उनकी कैबिनेट के 9 मंत्रियों, कुल दस लोगों को यहां राज भवन में सुबह 10 बजे पंजाब के राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर द्वारा पद की शपथ दिलाई जाएगी।इस अवसर पर राहुल व डा. सिंह के अलावा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार व राजीव शुक्ला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ए.आई.सी.सी सचिव इंचार्ज पंजाब मामले आशा कुमारी समारोह में शामिल हो सकते हैं।यह एक साधारण व कम खर्चीला कार्यक्रम होगा, क्योंकि कैप्टन अमरेन्द्र ने राज्य की बदहाल वित्तीय हालत के मद्देनजर दिखावे पर ज्यादा न खर्च करने का फैसला किया है। राज्य के भावी मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी विधायकों व अन्यों से भी महंगे जश्र न मनाने और इस समारोह को सादा रखने को कहा है, ताकि पहले से कर्ज के बोझ तले दबे सरकारी खजाने पर अधिक बोझ न पड़े।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता अकाली-भाजपा शासन में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी राज्य की अर्थव्यवस्था को हर मुमकिन कदम उपाय व अलग से प्रयत्न करके दोबारा पटरी पर लाना रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे पंजाब के लोग कई वित्तीय एवं अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं और ऐसे में वे जश्र नहीं मनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जश्र का सही अवसर तब आएगा, जब उनकी सरकार राज्य को विकास और तरक्की के मार्ग पर वापिस लेकर आएगी।