5 Dariya News

इनेलो ने दिल्ली पुलिस के बर्बरतापूर्ण व्यवहार व लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में भत्र्सना की

इनेलो नेता जल्द ही इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Mar-2017

इनेलो कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण व्यवहार की इनेलो ने कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने और उन्हें पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करने का निर्णय लिया है। इनेलो राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) की आज नई दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने की। बैठक में पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, जाकिर हुसैन, तेलू राम जोगी, मक्खन लाल सिंगला, राजदीप फोगाट, बलकौर सिंह सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज तक पार्टी ने अनेक बार धरने-प्रदर्शन व आंदोलन किए हैं लेकिन पुलिस का ऐसा बर्बरतापूर्ण व्यवहार आज तक नहीं देखा। पार्टी एसवाईएल को लेकर प्रदेश की 6843 पंचायतों द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपना चाहती थी लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्वक संसद की ओर कूच कर रहे इनेलो कार्यकर्ताओं पर बिना किसी चेतावनी सीधे सिर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस का यह व्यवहार न सिर्फ अमानवीय है बल्कि पुलिस ने सभी मर्यादाओं को भी लांघते हुए महिलाओं के साथ भी पुरुष पुलिस कर्मचारियों ने दुव्र्यवहार किया जिसकी इनेलो कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री कार्यालय या सरकार की ओर से प्रदेश की पंचायतों व इनेलो के ज्ञापन लेने के लिए कोई वरिष्ठ अधिकारी वहां आता इसकी बजाय पुलिस ने बिना चेतावनी सीधे लाठीचार्ज शुरू कर दिया।