5 Dariya News

मणिपुर : मुख्यमंत्री बीरेन सिह ने नागा नाकेबंदी हटवाने का भरोसा दिया

5 Dariya News

इंफाल 15-Mar-2017

मणिपुर के नए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में युनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) द्वारा लगाई गई अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी को हटवाना है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से यह बात कही।राज्य में एक नवंबर 2016 से लगाई गई अनिश्चितकालीनआर्थिक नाकाबंदी से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। युनाइटेड नागा काउंसिल ने कांग्रेस सरकार के नागा बहुल इलाके में से काटकर दो नए जिले सदार हिल्स और जिरिबम बनाए जाने के विरोध में नाकेबंदी को लागू किया है।

राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं ने वादा किया था कि मणिपुर में सरकार बनने के 48 घंटे के भीतर नाकाबंदी हटवा दी जाएगी।यह काम अब मणिपुर में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में नागा पीपुल्स फ्रंट के साझीदार होने से आसान हो गया है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यूएनसी की नाकेबंदी को वापस लेने की संभावना नहीं है।कांग्रेस सरकार ने कहा था कि नए जिले प्रशासनिक सुविधा के लिए बनाए गए हैं।