5 Dariya News

विटामिन 'बी' वायु प्रदूषण का असर घटाने में मददगार

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 14-Mar-2017

विटामिन 'बी' का सेवन वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों को कम करता है। यह एक शोध में पता चला है। शोध के निष्कर्ष में बताया गया है कि जब हवा में मौजूद धूलकणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर से कम हो तो व्यक्तिगत स्तर पर पीएम 2.5 के धूलकणों के प्रतिकूल प्रभाव को कैसे रोका जा सकता है। वातावरण में पीएम2.5 का प्रदूषण वायु प्रदूषण में से एक है, क्योंकि यह श्वसन नलिका में इकट्ठा हो जाते हैं। इससे फेफड़े और श्वसन प्रणाली में सूजन और तनाव आ जाता है।अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अंद्रिया बक्करेली ने कहा, 'हमारे शोध से वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए निवारक विकसित करने में मदद मिलती है।'विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि दुनिया की करीब 92 फीसदी आबादी ऐसे जगहों पर रहती है, जहां वायु गुणवत्ता का स्तर सुरक्षा दिशा निर्देशों के विपरीत हैं।इस शोध का प्रकाशन पत्रिका 'प्रोसिडिग्स ऑफ दि नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेज (पीएनएएस)' में किया गया है।